• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों की भीड़, हाथों में शिकायती पत्र

ByNeeraj sahu

Nov 12, 2025

जालौन जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों की भीड़, हाथों में शिकायती पत्र

जालौन जिले से आई है एक चौंकाने वाली खबर — जहाँ खेतों में लगे नलों के रिबोर कराने के नाम पर लाखों रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने अपने ही ग्राम प्रधान पर फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के तहत खेतों में लगे नलों का रिबोर कागज़ों पर दिखा दिया गया, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ।

आधा दर्जन से ज़्यादा ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल डीएम जालौन ने त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन की जांच में ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर क्या कार्रवाई होती है।

बाइट :– ग्रामीण 1:
“प्रधान ने खेतों में कोई रिबोर नहीं कराया, लेकिन पैसे का भुगतान करा लिया गया है।”

बाइट :– ग्रामीण 2:
“हम लोगों ने कई बार कहा कि काम नहीं हुआ, फिर भी फर्जी बिल लगाकर पैसा निकाल लिया गया।”

बाइट :– ग्रामीण 3:
“हमने डीएम साहब से शिकायत की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।”

Jhansidarshan.in