शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक का भ्रमण
जालौन:० पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कस्बा कालपी में भ्रमण किया गया।
इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस बल की तैनाती एवं गश्त व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सतर्कता बरती जाए तथा किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से समझौता न किया जाए।
उन्होंने आमजन से भी शान्ति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
रविकांत द्विवेदी RK