खनन माफिया की दबंगई! चलती गाड़ी से उठा ले गए कर्मचारी, बेरहमी से की पिटाई
जालौन :० जिले में खनन माफिया की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डकोर क्षेत्र की घुरौली खंड संख्या 26/8 से खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी को खनन माफिया बॉबी भदौरिया और उसके गुर्गों ने चलती गाड़ी से उठा लिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने युवक को उरई ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।
परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दबिश देकर खदान संचालकों से युवक को मुक्त कराया।
पीड़ित युवक ने खनन माफिया बॉबी भदौरिया और उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के बाद पीड़ित ने उरई कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।