08 से 11 नवम्बर तक सर्वर स्थानान्तरण के कारण आॅनलाइन लेखपत्र एवं विलेख पंजीकरण कार्य रहेगा बाधित
उप निबन्धक 10 एवं 11 नवम्बर को कार्यालय में सर्वर परीक्षण कार्य सम्पन्न करायें
झांसी: सहायक महानिरीक्षक निबंधन डाॅ0 राज करन ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के आॅनलाइन पोर्टल हेतु प्रयुक्त एन0आई0सी0 द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर (एम0सी0एस0) को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (एन0डी0सी0) पर स्थानान्तरित किये जाने की प्रक्रिया में दिनांक 08 नवम्बर 2025 से 11 नवम्बर 2025 तक (04 दिवस) सर्वर पर रख-रखाव एवं स्थानान्तरण का कार्य सम्पन्न किये जाने के फलस्वरुप उक्त अवधि में आमजनमानस द्वारा आॅनलाइन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थाई रुप से बाधित रहने के साथ विलेखों के पंजीकरण का कार्य भी बाधित रहेगा।
उन्होने जनपद के समस्त उप निबन्धकों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन के उक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये दिनांक 10 नवम्बर 2025 एवं 11 नवम्बर 2025 को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर सर्वर परीक्षण सम्बन्धी कार्य पूर्ण करायें तथा उक्त आदेश की जानकारी दस्तावेज लेखक संघ एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों में भी प्रसारित करने के साथ ही निबन्धन कार्यालयों के वृहद स्थान पर आदेश की प्रति चस्पा करायें।