• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** एमओयू साइन इकाइयों के स्थापन पर जनपद में निवेशकों को मिलेंगी समस्त सुविधाएं:- प्रभारी जिलाधिकारी

ByNeeraj sahu

May 29, 2025

** जीसीबी रेडी 183 इकाइयों के सापेक्ष 85 इकाइयों ने किया प्रोडक्शन प्रारम्भ, शेष इकाइयाँ भी जल्द करें प्रोडक्शन प्रारम्भ

** जनपद में तकनीकी उन्नयन योजना संचालित, पुरानी मशीनों को उच्चीकृत तकनीक के अपग्रेडेशन हेतु उद्यमी ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें:- प्रभारी जिलाधिकारी

** जनपद में उद्योग सृजन के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी संवेदनशील होकर करें कार्य

** वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाए जाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें :- प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ

** जनपद में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने की असीमित संभावनाएं, एमओयू हस्ताक्षरित इकाइयों के स्थापन में अधिकारी निवेशकों के लगातार संपर्क में रहें

** इन्वेस्टर्स की इकाई के स्थापन हेतु सम्बंधित विभाग समय से जारी करें एनओसी:- प्रभारी जिलाधिकारी /सीडीओ

** सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति – 2022 जनपद के इन्वेस्टर्स के लिए बेहद लाभप्रद, उद्यमी आगे आए

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई एवं जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एंव व्यापार बंधु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी बनाए जाने के लक्ष्य के लिए जारी प्रयासों में अधिकारी संवेदनशील होकर तेजी लाएं। उन्होंने कहा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकाॅनमी बनाए जाने के लिए जनपद में असीम संभावनाएं है, यहां दक्ष और कुशल जनशक्ति उपलब्ध है, जिसका उपयोग कर बुन्देलखण्ड को एक समृद्ध- खुशहाल और पूर्ण विकसित क्षेत्र बनाया जा सकता है।
प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में बुंदेलखंड के निवेशकों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया है। जनपद में अब तक 85 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ किया जा चुका है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष इकाइयों में भी जल्द प्रोडक्शन प्रारंभ करने हेतु संबंधित निवेशकों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब सभी इकाइयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ हो जाएगा तो बुंदेलखंड में आर्थिक विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशकों का पूर्ण रूप से संबंधित विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना करें ताकि इकाई स्थापन होने में कहीं कोई अड़चन न आने पाए।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक निवेशक से संबंधित विभागीय अधिकारी निरंतर संवाद बनाए रखें और आवश्यकता के अनुसार इकाई स्थापित करने हेतु भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध कराएं। उन्होंने एनओसी जारी करने पर हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा की समय से एनओसी जारी करना सुनिश्चित करें अन्यथा विलंब करने पर होगी कार्यवाही। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम किए जाने के निर्देश दिए‌। उन्होंने बैठक में जीबीसी रेडी एक-एक इकाइयों तथा उपस्थित एक-एक इन्वेस्टर से संवाद स्थापित किया और इकाई के स्थापन हेतु आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता एवं समय अन्तर्गत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि उद्योग स्थापन में निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विद्युत सप्लाई न मिलने के कारण कारखाने में उत्पादन संभव नहीं होगा।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल का अधिक से अधिक उद्यमी लाभ उठाना सुनिश्चित करें। नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को नई उद्योग नीति के तहत शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की अथवा छूट संबंधित जानकारी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमी क्षेत्र की ओर आकर्षित हों। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति नीति-2022 का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहन नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद में तकनीक की उन्नयन योजना संचालित की गई है। योजना के अंतर्गत अंतर् निदेशालय स्तर से जनपद झांसी हेतु 40 का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके अंतर्गत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में तीन वर्ष या उससे अधिक वर्षों से संचालित इकाइयों में पुरानी मशीनों को उच्चीकृत तकनीक के अपग्रेडेशन हेतु इच्छुक द्वारा योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन www.msme.p.gov.in करें।
बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत यूपिनेडा पोर्टल पर भूमि की मांग के सम्बन्ध मे0 पीताम्बरा ग्रीन एन्वायरो वेंचर्स द्वारा बायो मास कोल ब्रिकेट्स निर्माण हेतु एएमयू पर विस्तृत चर्चा हुए निर्धारित भूमि प्राप्त करने के संबंध में उप जिलाधिकारी मोंठ से वार्ता करने की जानकारी दी।
इस से पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में व्यापार बंधु समिति की बैठक हुई जिसमें निस्तारित प्रकरणों की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि व्यापारियों द्वारा उठाए गई सभी समस्याओं का निस्तारण निर् कर दिया गया है।
इस मौके पर मुकेश मिश्रा मिश्र सदस्य प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता,डिप्टी कमिशनर जीएसटी अजय कुमार वर्मा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड चैम्बर धीरज खुल्लर,अशोक आनंदानी, अध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार मंडल संजय पटवारी,डॉ कीर्ति बुन्देला,पुनीत अग्रवाल, अनूप गर्ग, संतोष कुमार साहू सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed