• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को रेलवे स्टेशन ललितपुर पर मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री डी. के. सिन्हा के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी झाँसी गिरीश कंचन के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।

ByNeeraj sahu

May 3, 2025

 

सेमिनार के दौरान गाड़ी संचालन में संरक्षा के महत्व पर विशेष बल दिया गया। विशेष रूप से SPAD (सिग्नल पासिंग एट डेंजर) के मामलों पर गंभीर चर्चा की गई। साथ ही प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, इंजीनियरिंग ब्लॉक, पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के समय की आवश्यक सुरक्षा प्रक्रिया, ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) मेंटिनेंस, ट्रैक पर कैटल रन ओवर की घटनाएँ तथा हॉट एक्सल जैसे तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं कार्यस्थल पर उच्चतम स्तर की सावधानी बरतने हेतु प्रेरित किया गया।

इस सेमिनार में मनोज खरे, SSE/Pay/North/LAR; विनोद कनोजिया, CLI/JHS; अनिल कुमार, SSE/Pay/LAR; एस. के. अग्रवाल, संरक्षा सलाहकार (कैरेज एवं वैगन)/झाँसी; नीलू कुमार, संरक्षा सलाहकार (विद्युत – सामान्य)/झाँसी; आशीष यादव, SSE/TRD/LAR; संजय मोदी, JE/Telecom/LAR; अजय सिंह मीना, App. JE/TRD सहित लगभग 42 पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

(2)
चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर बैसाख अमावस्या मेले के अवसर पर मेला स्पेशल गाड़ियों का सञ्चालन
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चित्रकूट धाम कर्वी में बैसाख अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है |
जिसका समय-सारणी विवरण निम्नवत है |
1- दिनांकः26.04.2025 से दिनांकः28.04.2025 तक एक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी -चित्रकूट धाम कर्वी-वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका आगमन – प्रस्थान समय वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 10:10 बजे होगा, ओरछा स्टेशन पर 10:25 – 10:26 बजे, बरूआसागर पर 10:36-10:37 बजे, निवाडी स्टेशन पर 10:47- 10:48 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 10:55-10:56 बजे, टेहरका स्टेशन पर 11:03 – 11:04 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 11:14 -11:15 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 11:25-11:27 बजे, रोरा स्टेशन पर 11:37 – 11:38 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 11:50-11:52 बजे, घुटई स्टेशन पर 12:02-12:03 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 12:15-12:16 बजे, कुलपहाड स्टेशन पर 12:35 – 12:36 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 12:46 – 12:47 बजे, महोबा स्टेशन पर 13:30 – 13:32 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 13:42-13:43 बजे, कबरई स्टेशन पर 14:00-14:01 बजे, मटौंध स्टेशन पर 14:15-14:16 बजे, खैराडा स्टेशन पर 14:35-14:36 बजे, बांदा स्टेशन पर 15:25 – 15:30 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 15:45 – 15:46 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 16:00 -16:01 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 16:15 – 16:17 बजे, बदौसा स्टेशन पर 16:30 – 16:31 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 16:45-16:46 बजे, शिवरामपुर स्टेशन पर 17:00-17:01 बजे ठहराव लेते हुए यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर 17:45 बजे पहुंचेगी |
वापसी में इसका आगमन-प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर 19:33 – 19:34 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 19:41 – 19:42 बजे, बदौसा स्टेशन पर 19:52 – 19:53 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 20:01 – 20:03 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 20:13 – 20:14 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 20:22 – 20:23 बजे, बांदा स्टेशन पर 20:50 – 20:55 बजे, खैराडा स्टेशन पर 21:08 – 21:09 बजे, मटौंध स्टेशन पर 21:18 – 21:19 बजे, कबरई स्टेशन पर 21:29 – 21:30 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 21:39 – 21:40 बजे, महोबा स्टेशन पर 21:50 – 21:52 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 22:01 – 22:02 बजे, कुलपहाड स्टेशन पर 22:11- 22:12 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 22:20 – 22:21 बजे, घुटई स्टेशन पर 22:31 – 22:32 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 22:41 – 22:43 बजे, रोरा स्टेशन पर 22:54 – 22:55 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 23:04 – 23:06 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 23:15 – 23:16 बजे, टेहरका स्टेशन पर 23:25 – 23:26 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 23:40 – 23:41 बजे, निवाडी स्टेशन पर 23:47 – 23:48 बजे, बरूआसागर स्टेशन पर 23:57 – 23:58 बजे, ओरछा स्टेशन पर 00:07 – 00:08 बजे ठहराव लेते हुए, यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन रात्रि 01:00 बजे पहुँचेगी।

2- दिनांकः26.04.2025 से दिनांकः28.04.2025 तक एक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य शाम को संचालित की जायेगी।
इसका प्रस्थान समय वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 20:10 बजे होगा, ओरछा स्टेशन पर इसका आगमन-प्रस्थान समय 20:25 – 20:26 बजे, बरूआसागर स्टेशन पर 20:36 – 20:37 बजे, निवाडी स्टेशन पर 20:47 – 20:48 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 20:55 – 20:56 बजे, टेहरका स्टेशन पर 21:03 – 21:04 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 21:14 – 21:15 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 21:25 – 21:27 बजे, रोरा स्टेशन पर 21:37 – 21:38 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 21:50 – 21:52 बजे, घुटई स्टेशन पर 22:02 – 22:03 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 22:50 – 22:51 बजे, कुलपहाड स्टेशन पर 23:00 – 23:01 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 23:11 – 23:12 बजे, महोबा स्टेशन पर 23:40 – 23:42 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 23:52 – 23:53 बजे, कबरई स्टेशन पर 00:12 – 00:13 बजे, मटौंध स्टेशन पर 00:24 -00:25 बजे, खैराडा स्टेशन पर 00:35 – 00:36 बजे, बांदा स्टेशन पर 01:00 – 01:05 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 01:19 – 01:20 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 01:39 – 01:40 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 01:51 – 01:53 बजे, बदौसा स्टेशन पर 02:02 – 02:03 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 02:14 – 02:15 बजे, शिवरामपुर स्टेशन पर 02:40 – 02:41 बजे ठहराव लेते हुए यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 03:05 बजे पहुंचेगी |
वापसी में इसका आगमन-प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 04:40 बजे होगा, शिवरामपुर स्टेशन पर 04:53 – 04:54 बजे, भरतकूप स्टेशन पर 05:01 – 05:02 बजे, बदौसा स्टेशन पर 05:12 – 05:13 बजे, अतर्रा स्टेशन पर 05:21 – 05:41 बजे, खुरहण्ड स्टेशन पर 05:49 – 05:50 बजे, डिंगवही स्टेशन पर 05:58 – 05:59 बजे, बांदा स्टेशन पर 06:45 – 06:50 बजे, खैराडा स्टेशन पर 07:03 – 07:04 बजे, मटौंध स्टेशन पर 07:13 – 07:14 बजे, कबरई स्टेशन पर 07:24 – 07:25 बजे, बरीपुरा स्टेशन पर 07:34 – 07:35 बजे, महोबा स्टेशन पर 07:45 – 07:47 बजे, चरखारी रोड स्टेशन पर 07:56 – 07:57 बजे, कुलपहाड स्टेशन स्टेशन पर 08:06 – 08:07 बजे, बेलाताल स्टेशन पर 08:15 – 08:16 बजे, घुटई स्टेशन पर 08:26 – 08:27 बजे, हरपालपुर स्टेशन पर 08:36 – 08:38 बजे, रोरा स्टेशन पर 08:49 – 09:10 बजे, मऊरानीपुर स्टेशन पर 09:19 – 09:21 बजे, रानीपुर रोड स्टेशन पर 09:30 – 09:31 बजे, टेहरका स्टेशन पर 09:40 – 10:04 बजे, मगरपुर स्टेशन पर 10:12 – 10:13 बजे, निवाडी स्टेशन पर 10:19 – 10:20 बजे, बरूआसागर स्टेशन पर 10:29 – 10:30 बजे, ओरछा स्टेशन पर 10:40-10:41 बजे ठहराव लेते हुए यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन 11:10 बजे पहुँचेगी।
• उपरोक्त सुविधा के अतिरिक्त दिनांकः26.04.2025 से दिनांकः28.04.2025 तक गाड़ी संख्या 64613/64614 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-बाँदा मेमू को चित्रकूट धाम कर्वी तक आवश्यकतानुसार विस्तारीकृत किया जायेगा |
• यात्रियों की संख्या बढ़ने की दशा में एक अतिरिक्त रैक स्टैंडबाई मोड़ में तैयार रखा जायेगा, जिसको आवश्यकतानुसार कानपुर-चित्रकूट के मध्य संचालित किया जायेगा I

(3) रेल प्रणाली के आधार स्तंभ है लोको पायलट, यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में निभाते है प्रमुख भूमिका

लोको पायलट्स देश की रेल प्रणाली के आधार स्तंभ हैं। उनका कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी इनके मजबूत कंधों पर होती है। झांसी रेल मंडल के लोको पायलट भी अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना के साथ दिन-रात, हर मौसम में सुरक्षित ट्रेन संचालन कर अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। वह अपने अथक प्रयास से ट्रेन का संचालन समयबद्ध और सुरक्षित रुप से कराते हैं।

हाल ही में लोको पायलट/सहायक लोको पायलट्स के बारे में भ्रामक खबरें प्रचारित की गई। रेल संचालन प्रणाली की उनके द्वारा लोको पायलटस की सुधारात्मक गिनी चुनी कार्रवाई को बढ़ा चढ़ा बताई जा रही हैं। यह बात पूरी तरह अफवाह और सत्य से दूर है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा लोको पायलट्स की निष्ठा और परिश्रम को बखूबी पहचानते हुए उन्हें लगातार प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें संरक्षा के प्रति सजग बनाए रखने हेतु विभिन्न उपाय किए जाते हैं। संरक्षा के विभिन्न मुद्दों की जानकारी हेतु काउंसलिंग, सेफ्टी सेमिनार, अच्छे कार्य करने वाले पायलटों को पुरस्कृत करना, पुरस्कार वितरण समारोह और परिवारों के लिए फैमिली सेमिनार किए जाते हैं। इससे लोको पायलट्स को सम्मान और प्रेरणा मिलती है। साथ ही उनके परिवार भी उनके कार्य के महत्व को समझते हैं और उनका सहयोग बनाए रखते हैं।

झांसी मंडल के लोको पायलट्स पूरी सतर्कता और अनुशासन के साथ ट्रेन चलाते हैं। योग्यता के आधार पर लोको पायलट्स का समय-समय पर प्रमोशन भी किया जा रहा है ताकि उनकी सेवाओं को उचित मान्यता मिल सके। पिछले वित्तीय वर्ष में 100 से अधिक प्रमोशन किए जा चुके हैं एवं चालू वित्तीय वर्ष में भी प्रमोशन की प्रक्रिया उन्नत अवस्था में है । इसके साथ ही मंडल द्वारा सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन दृष्टि रखी जाती है, और किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाता है एवं नियमों के तहत उचित कार्यवाही भी की जाती है।

मंडल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि झांसी मण्डल के लोको पायलटस ने बीते वर्षों में अपने अनुशासन, मेहनत एवं लगन से संरक्षित रेल संचालन कर दुर्घटनाओं के मामलों को नगण्य करके दिखाया है। झांसी मंडल में पिछले 2 वर्षों में किसी भी अप्रिय घटना का न होना इसका प्रमाण है । अपने अनुशासन, दृढ़ संकल्प एवं मेहनत से झांसी मण्डल ने रेल संचालन के दौरान जान माल की कोई हानि नहीं होने दी है तथा रेल संचालन में झांसी मंडल ने पिछले 2 वर्षों में समयबद्धता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आप सभी अपेक्षा की जाती है कि वे अफवाहों से बचें और ऐसे समर्पित कर्मचारियों का सम्मान करें एवं बिना तथ्य कोई टिप्पणी न करें।
किसी भी संगठन में अनुशासन बनाए रखने हेतु एक निश्चित प्रक्रिया होती है। लोको पायलट्स का जॉब संरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत संवेदनशील होता है क्योंकि हजारों लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने की नैतिक जिम्मेदारी उनके ऊपर होती है। जिसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। ऐसे में संरक्षा की दृष्टि से किसी भी भूल चूक को छोटा या महत्वहीन नहीं कहा जा सकता । अतः उसी को ध्यान में रखते हुए और उसमें सुधारात्मक और अनुशासन बनाए रखने के लिए रेल प्रशासन द्वारा विधिक प्रक्रिया को अपनाया जाता है

Jhansidarshan.in

You missed