• Sun. Apr 27th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माह मार्च में विकास एवं राजस्व प्रगति पर जनपद जालौन को प्रथम, झांसी को 6वां एवं ललितपुर को 12वां स्थान प्राप्त होने पर अधिकारियों को मिली सराहना

ByNeeraj sahu

Apr 27, 2025

माह मार्च में विकास एवं राजस्व प्रगति पर जनपद जालौन को प्रथम, झांसी को 6वां एवं ललितपुर को 12वां स्थान प्राप्त होने पर अधिकारियों को मिली सराहना

निर्माण परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं: मण्डलायुक्त झांसी

*पूर्ण निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ही करायें*

*कार्यदायी संस्थायें निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रुप से करायें*

*विद्युत आपूर्ति की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारी कुशल रणनीति बनायें*

*पीएम सूर्य घर एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करायें*

*सभी प्रकार की एम्बुलेंस तथा चिकित्सालयोें से उत्सर्जित बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का सत्यापन करायें*

*वद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभान्वित करायें*

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न*
—————-
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में 01 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की परियोजनाओं, विकास विभाग के कार्यक्रमों एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम मण्डलायुक्त द्वारा विकास एवं राजस्व प्रगति के लक्ष्य में गत माह जनपद जालौन को प्रथम स्थान, जनपद झांसी को 6वां स्थान एवं जनपद ललितपुर को 12वां स्थान प्राप्त होने पर उपस्थित मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों प्रशंसा के साथ सभी अधिकारियों को आगे भी इसी प्रेरणा के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त झांसी मण्डल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में 01 करोड़ रुपये की धनराशि से अधिक लागत के ऐसे निर्माण कार्य जिनमें कार्य पूर्ण होने की निर्धारित अवधि व्यतीत हो चुकी है एवं ऐसे कार्य जिनके पूर्ण होने के समयावधि 22 अप्रैल 2025 तक है, साथ ही अवमुक्त धनराशि भी उपलब्ध है, की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणकारी परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिये सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखते हुये अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें, लापरवाही के लिये अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि अवशेष कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण करते हुये कार्यदायी संस्थायें परियोजनाओं को सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित करें। पर्यटन विभाग के तहत उन्होने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था 90 प्रतिशत से अधिक प्रगति वाली निर्माण परियोजनाओं का अवशेष कार्य 30 मई 2025 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण करें। इसके साथ ही पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण विभागीय अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी। कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपनी पंजीकृत फर्म में कार्य करने वाले निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर करायें, जिससे इन श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके। मण्डलायुक्त ने जनपद ललितपुर में माध्यमिक विद्यालयों में निर्माणकारी परियोजनाओं के लक्षित 33 कार्यो में से 19 कार्यो में भूमि का चिन्हांकन भी न होने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिये।
इसके पश्चात विकास कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत मण्डलायुक्त ने विभिन्न विभागों यथा विद्युत विभाग, नेडा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, नियोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित विकासकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इसके अन्तर्गत विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत चोरी की समस्याओं के निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारी कुशल रणनीति के साथ ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे गर्मी के समय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नेडा विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि पीएम सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करायें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये कि तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में संचालित सभी प्रकार की एम्बुलेंस तथा सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयोें में उत्सर्जित बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण प्रक्रिया का सत्यापन करायें, जिससे वास्तविक स्थिति उजागर हो सके। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के तहत मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि झांसी मण्डल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को अभियान चलाकर पेंशन योजना से आच्छादित करें। वन विभाग की समीक्षा के तहत उन्होने निर्देश दिये कि आगामी वृक्षारोपण अभियान के दृष्टिगत सभ विभाग वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति हेतु की जा रही तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी वन विभाग को उपलब्ध करायें। श्रम विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि विभाग में संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों को लाभ दिलायें। इसके साथ ही इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करायें।
इसके उपरान्त कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग राजस्व संग्रह के मासिक लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त करें, जिससे राजस्व संग्रह के वार्षिक लक्ष्य भी समय से पूर्ण हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0बी0 शिन्दे, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी जालौन राजेन्द्र कुमार वास, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in