• Mon. Apr 28th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जीरो पाॅवर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: मण्डलायुक्त*

ByNeeraj sahu

Apr 21, 2025

*प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सम्बन्धित विभागीय योजना का लाभ अवश्य मिलें*

*डेटा में सम्मिलित निर्धन व्यक्ति जनकल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे*

*महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार हेतु प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध करायें*

*महिला श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करायें*

*श्रम विभाग की योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश*

*मनरेगा कार्यो का सत्यापन कर महिला श्रमिकों की सहभागिता सुनिश्चित करायें*

*प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट के निर्माण कार्यो में तेजी लायें*

*खेत तालाब योजना में तालाबों के निर्माण कार्यों हेतु प्रभावी योजना तैयार करें*

————————
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार आमजन के कार्यो को सुगमतापूर्वक कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि कोई विभाग अनावश्यक व्यवधान की स्थिति उत्पन्न करता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीरो पाॅवर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित है, इसके अन्तर्गत प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सम्बन्धित विभागीय योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध डेटा में सम्मिलित निर्धन व्यक्ति से सम्पर्क कर उसे विभागीय योजनाओं का लाभ अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराया जाये, जिससे वह गरीब व्यक्ति जनकल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे।
मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिये कि महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार हेतु प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और यह भी निर्देश दिये कि जिन बैंकों में ऋण सम्बन्धी पत्रावलियां लम्बित है, उनकी समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रतिमाह ऋण सम्बन्धी पत्रावलियों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुये उप श्रम आयुक्त को निर्देश दिये कि महिला श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिये अनुदान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होने श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर तैयार कराकर श्रमिक अड्डों पर, ग्राम पंचायत स्तर, प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये ताकि श्रमिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होने श्रमिकों का पंजीकरण बढ़ाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, जिससे पात्र श्रमिकों को योजनाओ का लाभ अनिवार्य रुप से मिले।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनों को पेंशन संतृप्तीकरण के लिये खण्ड विकास अधिकारियों के सहयोग से विशेष अभियान चलायें, जिससे पात्र दिव्यांगजनों को पेंशन एवं अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने मोटराईज्ड साईकिल का लाभ पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को शीघ्रता के साथ अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा करते हुये उप निदेशक महिला कल्याण को निर्देश दिये कि इस योजना के अन्तर्गत जिन बच्चों को लाभ प्राप्त हो रहा है, उनका सत्यापन कराया जाये, जिससे इन बच्चों के स्वास्थ्य, पढ़ाई सम्बन्धी योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं, की वास्तविक अद्यतन स्थिति स्पष्ट होगी। उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि वन स्टाॅप सेन्टर का संचालन शुरु हो गया है।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मनरेगा कार्यो का सत्यापन रैण्डमली करायें। उन्होने मनरेगा में मानव सृजन दिवस बढ़ाने के साथ ही महिला श्रमिकों की निर्धारित सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लाण्ट तथा अन्त्येष्टि स्थलों के शेष निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने हेतु उप निदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये। उन्होने ओडीएफ प्लस, व्यक्तिगत शौचालय, बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्माण, गोबरधन प्लांट सहित अन्य कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि नैनो यूरिया की बिक्री बढ़ाने हेतु अभी से लोगों को जागरुक कराना सुनिश्चित करें। उन्होने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा खेत तालाब योजना के अन्तर्गत तालाबों के निर्माण कार्यों में लक्ष्य के अनुरुप अभी से ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश उप निदेशक भूमि संरक्षण को दिये। मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी प्रक्रिया को पूर्ण कराने के साथ ही मछुआ समुदाय के लोगोे को निषादराज वोट योजना, बीमा योजना का लाभ दिलाने सम्बन्धी कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये पीएम विद्यालयों का निर्माण कार्य, वाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें। उन्होने नये सत्र में बच्चों के प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आईटीआई के बच्चों के प्रवेश, उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, फसल बीमा, स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय निर्माण, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरुप अभी से प्रभावी कार्ययोजना बनायें, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रुप से मिले।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ एल0बी0 यादव, उप श्रम आयुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार, उप निदेशक भूमि संरक्षण, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग सहित तीनों जनपदों के उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in