*रेलकर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया धरोहर का महत्व*
झांसी। विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के अवसर पर झांसी रेल मंडल में विभिन्न आयोजन किए गए। मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलकर्मियों ने यात्रियों को धरोहर दिवस और उसके महत्व के बारे में समझाया। भारतीय रेल के विभिन्न धरोहरों के बारे में भी बताया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों द्वारा रोचक ढंग से यात्रियों को अपनी देश की धरोहरों को स्वच्छ और संरक्षित रखने का संदेश दिया गया।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर विश्व धरोहर दिवस और विभिन्न संरक्षित धरोहरों की जानकारी देते हुए पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए। इसके साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर झांसी मंडल के धरोहरों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई। रेल एंथ्यूजीयास्त सोसाइटी के जे. एल.सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल कर्मियों को धरोहर जागरूकता का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत में कुल 43 स्थान यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं। इनमें से कुछ का सीधा संबंध भारतीय रेल से भी है। एक भारतीय नागरिक और रेलकर्मी के रूप में हमें अपनी धरोहरों को संरक्षित और स्वच्छ रखना चाहिए।
(2)
*परिवर्तित कोच संरचना के साथ गाड़ी संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – गोविंदपुरी विशेष गाड़ी का संचालन*
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – गोविंदपुरी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल गाड़ी को संशोधित कोच संरचना के साथ चलाया जा रहा है, जिसकी प्रभावी अवधि दिनांक 09.04.2025 से 30.04.2025 है । नए संशोधन अनुसार उक्त गाड़ी में अब 02 एसएलआर/ दिव्यांग कोच, 05 सामान्य श्रेणी कोच, 02 स्लीपर कोच, 04 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 01 एसी चेयर कार सहित कुल 14 ICF कोच हैं।
अतः यात्रियों से अनुरोध है ट्रेन में उपलब्ध कोचों की सुविधा अनुसार यात्रा का लाभ लें l