अर्चना भार्गव द्वारा लिखित पुस्तक जीवन के अनुभव का हुआ विमोचन
झाँसी । नवोदित साहित्यकार अर्चना भार्गव द्वारा जीवन की विभिन्न उतार चढ़ाव और आंतरिक अनुभूतियों पर जीबी अभिव्यक्ति के मूर्त स्वरूप में लिखित पुस्तक जीवन के अनुभव का विमोचन छत्रपति शिवाजी सभागार महाराष्ट्रीयन धर्मशाला में आयोजित भव्य समारोह में अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष,एवं उत्तर प्रदेश। सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य और व्यापारी संगठन कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता, एवं बुंदेलखण्ड प्रेसवैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, वरिष्ठ कवियत्री डॉ बृजलता मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी बालमुकुंद राय के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
दीप प्रज्वलन के पश्चात अश्विनी भार्गव, रविशंकर भार्गव, चंद्रशेखर भार्गव, पुरुषोत्तम बबेले, सरोज भार्गव एवं नीतू आदि ने अतिथियों को शॉल श्रीफल आदि से सम्मानित किया गया, सरस्वती वन्दना डॉ बृजलता मिश्र ने की ।
संचालन अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने किया और अश्विनी भार्गव ने आभार व्यक्त किया ।
अतिथियों ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए अर्चना भार्गव द्वारा किए गए साहित्यिक प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की और पुस्तक को समसामयिक प्रेरक कृति कहा ।
कार्यक्रम में राजीव कटारे, राहुल पचौरी महाराज, पवित्र भार्गव, हरिओम मिश्रा, रवि भार्गव, भावना राय, नैंसी आदि उपस्थित रहे ।
अर्चना भार्गव द्वारा लिखित पुस्तक जीवन के अनुभव का हुआ विमोचन
