आओ मिलकर जागरूकता फैलाएं, भाईयों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट ना जाए: स्तर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निहित राष्ट्रीय कुष्ठ कंसल्टेंसी कार्यक्रम के सचिवालय जिला झाँसी में दिनांक 01 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक (दिनांक 13, 14, 15 एवं 16 मार्च, होली अवकाश को छोड़ कर) कुल 14 दिवसीय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान मुख्य चिकित्सा तकनीशियन द0 सुधाकर पांडे के निर्देशन में नियुक्त किया गया, जिसमें कुल 2122 टीमें शामिल हैं, जिनमें दो सदस्य एक एवं एक महिला) एवं 424 हैं। सुपर डिजायनर (प्रति 05 टीम पर एक सुपर डिजायनरी द्वारा पल्स पोलियों की भोटी माइकोप्लान द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कार्य किया गया।
राष्ट्रीय कुष्ठ परामर्श कार्यक्रम में जन सामान्य को कुष्ठ रोग के स्टार मिशन की जानकारी दी गई और उनका परीक्षण भी सर्वेक्षण दल द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश जिले में कुल 594 संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की जांच की गई, अंतिम सत्यापन चिकित्सा अधिकारियों और जिला कुष्ठ क्लिनिक इकाई के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। सत्यापन उपरान्त अब तक कुल 06 नए कुष्ठ रोगियों को उपचार एम0डी0टी0 द्वारा दिया गया है।
जिला कुष्ठ अधिकारी झाँसी दा0 महेंद्र कुमार ने बताया कि शेष दागी दागी का आवेदन किया जा रहा है और लोगों से अपील है कि यदि शरीर पर किसी भी तरह का सुन्न दाग दागी दे तो वे इसकी जांच सरकारी अस्पताल में करा लें। कुष्ठ रोग की जांच एवं उपचार जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य अस्पतालों पर निःशुल्क उपलब्ध है।