*सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के बेलाताल – कुलपहाड़ खंड में दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्णता की ओर है। इस संबंध में दिनांक 18 मार्च 2025 को प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा इस खंड का गति परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात इस खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण विधिवत रूप से चालू कर दिया जाएगा।
रेलवे प्रशासन आसपास के नागरिकों से अपील करता है कि—
1. विद्युत तारों एवं खंभों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
2. रेलवे लाइन के आसपास न बैठें और न ही अनाधिकृत रूप से पटरी पार करें।
3. अपने मवेशियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखें।
ध्यान दें कि रेलवे अधिनियम के तहत, इन नियमों का उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना अथवा जेल या दोनों हो सकते हैं।
रेलवे प्रशासन सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है और अनुरोध करता है कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी, दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,अमन वर्मा के नेतृत्व में, बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु आज, दिनांक 17 मार्च 2025, को उरई रेलवे स्टेशन पर विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत उरई स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 12 रेलगाड़ियों की सघन जांच की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य था:
बिना टिकट यात्रा
अनियमित यात्रा
बिना बुक लगेज
स्टेशन पर गंदगी फैलाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाना
परिणामस्वरूप:
100 से अधिक मामलों में अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया
₹56,780/- का जुर्माना वसूला गया
इस प्रभावी अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक एम.एल. मीना, आशीष कतरे, साकेत यादव, सुरेंद्र ग्वाला, चेतराम वर्मा, अविनाश करोसिया, भूपेंद्र मीना, और दिनेश साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और स्वच्छ व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। रेलवे द्वारा आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।