• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल के मुरेना, छतरपुर तथा खोह स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली,मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में सम्मान समारोह का आयोजन

ByNeeraj sahu

Mar 17, 2025

मंडल के मुरेना, छतरपुर तथा खोह स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली में आवश्यक तकनीकी उच्चीकरण के साथ सिग्नल व्यवस्था के आधुनिकीकरण के साथ विश्वसनीयता में सुधार

झाँसी, मंडल रेल प्रबंधक महोदय दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल ने रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

अवसंरचनात्मक सुधार के साथ संरक्षा प्रणाली में विश्वसनीयता सुधार के क्रम में मंडल द्वारा आज दिनांक 13 मार्च 2025 को झाँसी मंडल के मुरेना स्टेशन पर विश्वसनीयता सुधार कार्य के तहत मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर (MSDAC) प्रणाली का सफल कमीशनिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस प्रणाली की स्थापना से रेल संचालन की दक्षता और सुरक्षा में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

नई स्थापित प्रणाली की मुख्य विशेषताएं:
• मुख्य लाइन (अप/डाउन) पर कुल 20 MSDAC डिटेक्शन पॉइंट्स, तथा 08 ट्रैक सेक्शन के साथ MSDAC की स्थापना, जिसमें प्रारंभिक रीसेटिंग की सुविधा उपलब्ध है।
• कुल 7 रस्ट्री रेल ट्रैक सेक्शन तथा 68 ट्रैक सेक्शन
• अप लूप लाइन पर DCTC को ड्यूल एक्सल काउंटर के साथ प्रदान किया गया।
• एक्सल काउंटर ट्रैक फेल्योर की स्थिति में ट्रैक को रीसेट करने के लिए ASM रूम में मैनुअल रीसेट बॉक्स प्रदान किया गया।

सिग्नल विश्वसनीयता में बढ़ोतरी के क्रम में आज ही महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का सफल कमीशनिंग कार्य भी संपन्न किया गया I खजुराहो-ललितपुर रेल खंड स्थित महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर PI सिस्टम में बदलाव करते हुए डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया। उक्त संस्थापन के लाभ तथा प्रमुख विशेषताएं निम्न है :
• PI सिस्टम में आवश्यक परिवर्तन के साथ नई सिग्नलिंग प्रणाली की स्थापना जिससे ट्रेनों की समयपालनता और संरक्षा में बढ़ोतरी होगी, अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली से सिग्नलिंग प्रक्रिया की विश्वशनीयता में अभूतपूर्व सुधार होगा
• ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम की निगरानी और नियंत्रण में वृद्धि।

इसी कड़ी में दिनांक: 12.03.2025 को झाँसी मंडल के खोह स्टेशन पर रस्ट्री रेल ट्रैक में MSDAC प्रणाली का सफल संस्थापन

झाँसी मंडल के खोह स्टेशन पर रस्ट्री रेल ट्रैक में डीसी ट्रैक सर्किट को मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर (MSDAC) से प्रतिस्थापित कर विश्वसनीयता सुधार का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस नई प्रणाली की मुख्य विशेषताएं निम्न हैं :
• MSDAC के 03 डिटेक्शन पॉइंट्स, 01 ट्रैक सेक्शन, 01 रस्ट्री रेल ट्रैक के साथ प्रणाली की स्थापना, जिसमें पॉइंट ज़ोन में रस्ट्री रेल के लिए मैनुअल कंडीशनल रीसेटिंग सुविधा उपलब्ध है।
• एक्सल काउंटर ट्रैक फेल्योर की स्थिति में ASM रूम में मैनुअल रीसेट बॉक्स की व्यवस्था।

उक्त संस्थापन से रेल परिचालन की सटीकता में सुधार होगा, संभावित तकनीकी त्रुटियों में कमी आएगी तथा ट्रैक निगरानी और रखरखाव में सुधार होगा यह प्रणाली झाँसी मंडल के रेल संचालन को अधिक कुशल और सुरक्षित बनाएगी, जिससे यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

उक्त सभी संस्थापन मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। झाँसी मंडल द्वारा किए गए इस कार्य से न केवल रेलवे की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

(2)
मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में सम्मान समारोह का आयोजन
महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने हेतु मंडल रेलवे चिकित्सालय झांसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशासन डा. महेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ का उत्साहवर्धन किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

सम्मान समारोह में डा. राहुल उपाध्याय, डा. सुनीता तिर्की, डा. सिद्धार्थ केशरवानी, डा. योगेश, डा. अभिनव निरंजन, डा. वेलमुर्गन, डा. लावण्या, डा. गुनानीती एन., डा. रविन्द्र चौधरी, डा. राजेश गुर्जर डा. दर्शन सिंह, डा. आशुतोष जोशी, डा. अनिल एवं सहायक नर्सिंग अधिकरी श्रीमती सुनिता अहमद उपस्थित हुये।

समारोह के अन्त में श्रीमती सुनिता अहमद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in

You missed