कथा के दूसरे दिन अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य को सत्कर्म करना चाहिए।
उन्होंने होली के पावन अवसर पर वृद्ध आश्रम के वृद्ध भाइयों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अच्छे आचरण पर भी बल दिया। उन्होंने श्रीमद् भागवत की विस्तार से अत्यंत सुंदर व्याख्या की तथा अपने जीवन में श्रीमद् भागवत से प्रेरणा लेने की बात कही और वृद्ध आश्रम में होली के अवसर पर मिठाई तथा गुझिया का भी वितरण किया।
इस अवसर पर उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस एन त्रिपाठी, वृद्ध आश्रम की मैनेजर अनुराधा चौहान, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
——————