पत्रकार साथी राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या की घटना को लेकर डिस्ट्रिक प्रेस क्लब कोंच के पत्रकारो ने जताया भारी आक्रोश
*महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा तहसीलदार कोंच को*
कोंच(जालौन): सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की बीते दिन दिनदहाड़े हत्या कर दिए जाने की घटना पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच इकाई ने गहरा आक्रोश जताते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कोंच पवन पटेल को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज राजा के आह्वान पर तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की अगुवाई में सोमवार को पत्रकारों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसीलदार पवन कुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि निष्पक्ष और ईमानदारी पूर्वक समाज हित में अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करने पर असमाजिक तत्वों द्वारा पत्रकार साथी की हत्या किया जाना घोर निंदनीय है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आघात है। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गयी की सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाये और मृतक पत्रकार के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून भी जल्द से जल्द बनाया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के तहसील संरक्षक सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम दास रिछारिया, असद अहमद, अंजनी श्रीवास्तव, मो.अफजाल खान सहित हरिश्चन्द्र तिवारी, अतुल चतुर्वेदी,रविकांत द्विवेदी RK, तरुण निरंजन, हरिओम यागिक, राहुल राठौर, विवेक द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, ऋषि झा, सौरभ झा, आलम खान, मो.सद्दाम, दिलीप पटेल, दुर्गेश कुशवाहा, अरुण पटेल, सुन्दरम सोनी, जयप्रकाश रावत, हरिमोहन, नरेंद्र द्विवेदी, मो.वसीम सिद्दीकी, अयाज आदि पत्रकार शामिल रहे।