• Thu. Apr 17th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गुजरात से पैदल चलकर अयोध्या जा रहे जत्थे का लोगो ने किया स्वागत*

ByNeeraj sahu

Mar 3, 2025

गुजरात से पैदल चलकर अयोध्या जा रहे जत्थे का लोगो ने किया स्वागत

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ से आज सुबह करीब आठ बजे गुजरात के भावनगर स्थित गड्ढा से पैदल चलकर श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए निकल रहे जत्थे का कस्बे के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया वही यात्रा की अगुवाई कर रहे स्वामी घनश्याम दास ने बताया कि 30 जनवरी 25 को गुजरात से यात्रा आरम्भ हुई थी जो कि करीब 1328 किलोमीटर यात्रा तय कर 15 मार्च को अयोध्या में सम्पन्न होगी करीब चारसौ महिला पुरुषों की यात्रा अपने भगवान को हृदय में धारण कर की जा रही है जो कि अभी तक सुगम रही यात्रा का कस्बे के लोगों ने चाय नाश्ता आदि से स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान मुख्य रूप से रूपराम तिवारी, चेतराम तिवारी ,तेज सिंह यादव दद्दू ,हरीराम तिवारी, अनंत राम तिवारी, अभिषेक राम व विवेक राम तिवारी, बलवीर यादव, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in