** 27 फरवरी को तहसील गरौठा में आयोजित होगी “महिला जनसुनवाई”
** पीड़ित महिला शिकायती पत्र, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड अवश्य लाएं : जिला प्रोबेशन अधिकारी।
———————-
झांसी : जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम माननीय सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में दिनांक 27 फरवरी 2025 को तहसील गरौठा में “महिला जनसुनवाई कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 27 फरवरी 2025 को तहसील गरौठा में आयोजित “महिला जनसुनवाई कार्यक्रम” में उत्पीड़न से पीड़ित महिला शिकायतकर्ता अपने साथ शिकायती पत्र, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाएं।