• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*त्योहारों पर बनाए रखे शांति आपसी सौहार्द से मनाए त्यौहार*

ByNeeraj sahu

Feb 23, 2025

त्योहारों पर बनाए रखे शांति आपसी सौहार्द से मनाए त्यौहार

पूंछ झांसी कस्बा थाना परिसर में आज उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ देवेन्द्र नाथ मिश्र की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी पर्व रमजान एवं शिवरात्रि व होली के लिए स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों के मध्य शांति समिति की बैठक सम्पन्न कर क्षेत्र में आगामी त्योहारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की साथ ही मौजूद लोगों से चिन्हित स्थानों के बारे में जानकारी ली वही मौजूद दीपक तिवारी के द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कस्बे में आधार केंद्र की बहुत आवश्यकता है साथ ही रात्रि के समय तेज ध्वनि के साथ बज रहे डीजे को बंद करवाए जाने की मांग की साथ ही बताया कि आगामी दिनों में बोर्ड परीक्षा शुरू होने बाली है ऐसे में डीजे का तेज ध्वनि में रात्रि के समय बजने से छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा उपजिलाधिकारी के द्वारा दोनों विषयों पर जल्द निस्तारण करने की बात कही वही उपजिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फॉर्मर आईडी में किसान बढ़चढ़ कर आगे आए ताकि किसानों को मिलने वाले लाभ मिलते रहे। बैठक में प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल सहित उपनिरीक्षक दलबीर सिंह, एवं देवेन्द्र सिंह परिहार, रामराजा राजपूत, रामकुमार यादव, नौसे खान, शमशुल हसन, मुहम्मद अहमद, निर्पत सिंह, हरिशरण, मंजू, फरीद, सुलेमान, राव परिहार, इकबाल, दीपक तिवारी, साबिर, अजमेर, सिकंदर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in

You missed