हर व्यक्ति में कोई न कोई कला छुपी होती है, प्रतिभा को पहचान कर महत्वपूर्ण स्थान देना जरुरी : मण्डलायुक्त
रामदेव अदभुत प्रतिभा के धनी : डीआईजी
चित्रकार रामदेव को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया
झांसी : पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मियों के कला, कौशल एवं अन्य विशिष्ट प्रतिभाओं को एक अलग पहचान प्रदान किये जाने हेतु ‘विविधा’ शीर्षक से झाँसी पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चित्रकार रामदेव की एकल चित्रकला प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय कला कोण झाँसी में लगायी गयी, जिसमें मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी व जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई कला छुपी होती है, प्रतिभा को पहचानकर स्थान देना बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, जिससे उसकी कला सबके सामने एक प्रेरणा बन सकें। उन्होंने पुलिस कर्मी चित्रकार रामदेव को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी चित्रकला से पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि चित्रकार रामदेव की पेंटिंग सभी विभागों के कार्यालयों में लगायी जायें, जिससे इनकी कला को बढ़ावा दिया जा सके।
पुलिस उप महानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि रामदेव अदभुत प्रतिभा के धनी हैं, इन्होंने अपनी कला से पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथियों के स्वागत में पुलिस मॉडर्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुये ‘प्रकृति एवं जल संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया गया तथा चित्रकार श्री रामदेव द्वारा अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की गयी। चित्रकार रामदेव को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षाविद/समाज सेविका डॉ नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, आईपीएस दिनेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी सहित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में चित्रकला प्रेमी मौजूद रहे ।