झांसी कानपुर हाईवे पर कुंभ से लौट रहे श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार चार लोग घायल है,
पूंछ थाना इलाके के सिकंदरा बाईपास पर यह सड़क हादसा हुआ, बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से महाकुंभ में गई श्रद्धालुओं की बस के जत्थे का खाना बनाने का यह पिकअप सवार लोग काम करते थे, महाकुंभ से लौटकर आ रही पिकअप में खाने-पीने की सामग्री रखी थी, जब वह महाकुंभ से लौटकर वापस अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी झांसी कानपुर हाईवे पर जैसे ही पूंछ थाना इलाके के ग्राम सिकंदरा बाईपास पर पहुंचे तभी खड़े ट्रक से उनकी पिकअप जा टकराई, जिससे पिकअप में सवार 45 बर्षीय चालक माधव भगवान पाटील पिकअप में बुरी तरह फस गए, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में इलाज हेतु भर्ती कराया, जबकि पिकअप में फंसे चालक को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, लेकिन तब तक पिकअप में फंसे चालक ने दम तोड़ दिया था, पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है, वहीं अस्पताल पहुंचे घायल कालू लाल का चिकित्सकों ने उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है।।