अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 व कक्षा-09 की प्रवेश परीक्षा हेतु झॉसी, ललितपुर एवं जालौन में 1255 छात्र/छात्रायें पात्र पाए गएजनपद झाँसी की प्रवेश परीक्षा राजकीय इण्टर कॉलेज, ग्वालियर रोड, झॉसी में आयोजित की गई, 201 बच्चों के सापेक्ष कुल 185 छात्र/छात्राओं परीक्षा में उपस्थिति व 16 बच्चें अनुपिस्थित रहे
झांसी : उप श्रम आयुक्त किरन मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक-09.02.2025 (रविवार) को उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं, कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 व कक्षा-09 में प्रवेश हेतु झॉसी मण्डल में आवर्त जनपद झॉसी, ललितपुर एवं जालौन के विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें झॉसी मण्डल में आवर्त जनपद कमशः झॉसी, ललितपुर एवं जालौन में कुल 1255 छात्र/छात्रायें पात्र पाये गये।
उन्होंने बताया कि जनपद झाँसी की प्रवेश परीक्षा राजकीय इण्टर कॉलेज, ग्वालियर रोड, झॉसी में आयोजित की गई, जिसमें कुल 201 बच्चों के सापेक्ष कुल 185 छात्र/छात्राओं परीक्षा में उपस्थिति रहे व कुल 16 बच्चें अनुपिस्थित रहे ।