अन्य पिछड़ा वर्ग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु छात्रों के डेटा की स्कूटनी के उपरांत संशोधन हेतु पोर्टल खोला गया 10 फरवरी तक
निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र, 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु छात्रों के डेटा की स्कूटनी के उपरांत आवश्यक संशोधन हेतु पोर्टल 10 फरवरी 2025 तक खोला गया है। संशोधन योग्य विवरण के अन्तर्गत परिणाम (Result) संबंधित विवरण शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जाएगा। एनरोलमेंट नंबर/रोल नंबर शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जाएगा। छात्रों की उपस्थिति संबंधित विवरण शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जाएगा। छात्रों के प्रवेश तिथि का विवरण शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जाएगा। शुल्क संबंधित विवरण छात्र स्तर एवं संस्थान स्तर दोनों से संशोधित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त Suspect Data की जानकारी छात्रों के लॉगिन, संबंधित शिक्षण संस्थान के लॉगिन पर प्रदर्शित (Show) की गई है। केवल उन्हीं छात्रों के डेटा का सुधार कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध होगा, जिनका डेटा Suspect Category में होगा। कॉलेज को Suspect Students का डेटा अपडेट कर पुनः Forward करना अनिवार्य होगा, तभी संशोधन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने समस्त संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वह समय सीमा के भीतर आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें एवं उक्त के सम्बन्ध में संस्था के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करते हुए संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्र/छत्राओं अवगत कराने का कष्ट करें ताकि पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।