ललितपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण: संरक्षा और विकास पर विशेष जोर
झाँसी, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा स्टेशन सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की समीक्षा
आज दिनांक: 05.02.2024 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ललितपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया I निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा तथा अवसंरचनात्मक विकास का जायजा लेना रहा I इस दौरान सिन्हा द्वारा ललितपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य के अतिरिक्त यात्रियों के सुविधार्थ निर्माणाधीन 12 मीटर चौड़े पैदल ऊपरी पुल तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे शेष कार्यों का सघन निरीक्षण किया गया और शेष कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करना रहा I
श्री सिन्हा ने संरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पॉइंट्स, ट्रैक आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्य में आने वाले विघ्नों के बारे में सभी शाखाधिकारियों से चर्चा करते हुए समीक्षा बैठक की I
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ललितपुर – बिरारी फ्लाई ओवर तथा ललितपुर-बिरारी दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा ललितपुर न्यू टाउन स्टेशन पर माल गोदाम स्थापित करने हेतु आवश्यक संस्थापन जैसे TMS रूम, बाउंड्री वाल इत्यादि कार्य समय से संपन्न करने के निर्देश दिए I
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर / सेंट्रल कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ओ एंड एफ कौशल किशोर सहित मूवमेंट निरीक्षक एस के राय व अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I
रेलवे यात्रियों को जागरूक करने हेतु वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, 05 फरवरी 2025: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 07 पर आज महाकुंभ प्रयागराज मेला में यात्रा कर रहे यात्रियों को रेल संरक्षा-सुरक्षा एवं रेल नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक्शन प्लान के निर्देशानुसार प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला में किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों को यह परामर्श दिया गया कि वे यात्रा के दौरान अपने मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, घर का पता एवं निकट संबंधियों के संपर्क नंबर लिखकर अपने पास सुरक्षित रखें। इसका उद्देश्य यह है कि यदि कोई यात्री भीड़भाड़ या अन्य कारणों से अपनों से बिछड़ जाता है, तो वह आवश्यक जानकारी साझा करके शीघ्रता से अपने परिवार या रेलवे सहायता केंद्र से संपर्क स्थापित कर सके। यह सरल लेकिन महत्वपूर्ण उपाय विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
साथ ही, यात्रियों को यह भी सलाह दी गई कि वे अपनी निजी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें, अधिक सामान लेकर यात्रा करने से बचें एवं किसी भी जानकारी के लिए केवल अधिकृत रेलवे कर्मचारियों से ही संपर्क करें। नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को रेलवे सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया, जिससे वे सुरक्षित एवं सुगम यात्रा कर सकें।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ।