• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नशे की हालत में कलयुगी पुत्र ने फावड़ा मार कर मां की कर दी हत्या*

ByNeeraj sahu

Feb 5, 2025

नशे की हालत में कलयुगी पुत्र ने फावड़ा मार कर मां की कर दी हत्या

झांसी एरच/
मामला तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत थाना एरच क्षेत्र के गोती ग्राम का है जहां पर आज लगभग दोपहर के बाद नशे की हालत में कलयुगी पुत्र ने अपने ही मां को फावड़ा सिर पर मारकर हत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ग्राम गोती में आज भंडारा चल रहा था प्रेमा के पति ग्या प्रसाद भंडारे में थे ग्या प्रसाद पाल का पुत्र पिंटू पाल नशे की हालत में घर पर आया और मोहल्ला वालों को गाली गलौज करने लगा तब उसकी मां ने अपने पुत्र को रोका कि मोहल्ले वालों को क्यों गाली गलौज करते हो दारू पीकर तो पुत्र को यह सहन नहीं हुआ और उसने नशे की हालत में फावड़ा उठाकर के अपनी मां प्रेमा के सिर पर मार दिया फावड़ा लगते ही उसकी मां चिल्लाई तो मोहल्ले वाले इकट्ठे हुए और उसके पति को सूचना दी जब ग्याप्रसाद पाल घर आए और अपनी पत्नी की हालत को देखकर तुरंत ही इस घटना की सूचना थाना एरच पुलिस एवं  डायल 112 व एंबुलेंस को सूचना दी गई एरच पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रेमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान प्रेमा की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतिका प्रेमा के शव का पंचनामा ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के समक्ष भरा गया और पिंटू पाल को हिरासत में ले लिया है उक्त घटना से संबंधित पुलिस पूछताछ कर रही है !!!

रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in