• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मोठ सरस्वती विद्या मंदिर इ० काँ समथर में बसंत पंचमी पर हुए धार्मिक कार्यक्रम*

ByNeeraj sahu

Feb 4, 2025

मोठ सरस्वती विद्या मंदिर इ० काँ समथर में बसंत पंचमी पर हुए धार्मिक कार्यक्रम

कस्बा समथर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी एवं वरिष्ठ आचार्य प्रमोद कुमार खरे ने मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित कर मां शारदे की वंदना कर विद्यालय में वाद्य यंत्रों के पूजन के साथ राग रागिनियो की प्रस्तुति से वातावरण गुजयमान हुआ विद्वान विद्यालय के आचार्यो द्वारा वेद मंत्रो के साथ सरस्वती पूजन एवं हवन करवाया गया इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार एवं भैया बहिनो ने हवन में आहुतियां डाली विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी ने सभी को बुराई छोड़ने तथा अच्छाई धारण करने का संकल्प दिया उन्होंने कहा बसंत पंचमी शिक्षा विद्या एवं विनय के साथ कल विविध गुण विद्या एवं साधना को बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने का पर्व है वसंत पंचमी मानव में सांसारिक व्यक्तिगत जीवन में मधुरता उसकी शुभ व्यवस्था यह सब विद्या शिक्षा तथा गुणो के ऊपर ही निर्भर करती है उन्होंने आगे कहा अशिक्षित गुण हीन बलहीन व्यक्ति को हमारे यहां पशु तुल्य माना गया है इसलिए हम अपने जीवन को ऊपर उठाकर विद्या संपन्न गुण संपन्न बनाएं
इस अवसर पर समस्त विद्यालय के आचार्य आचार्या दीदी भैया बहिन विद्यालय परिवार उपस्थित रहा !!

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in