• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार बिविन्न,,उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को 2025-26 के रेल बजट में ₹2344.39 करोड़ का आवंटन..

ByNeeraj sahu

Feb 3, 2025


उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को 2025-26 के रेल बजट में ₹2344.39 करोड़ का आवंटन

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को 2025-26 के रेल बजट में ₹2344.39 करोड़ का आवंटन

झांसी, 3 फरवरी 2025 – इस वर्ष के पारित बजट के मद्देनजर सोमवार को माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में संचालित किए जा रहे रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं हेतु आवंटित बजट हिस्सेदारी पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस साल के रेलवे बजट का कुल उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 19858 करोड़ रुपए और मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का आवंटन किया गया। यह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रेलवे के कायाकल्प के लिए रामबाण साबित होगा।
इसके उपरांत झांसी मंडल के लिए आवंटित बजट पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी दी।

झांसी मंडल को मिला ₹2344.39 करोड़ का बजट

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल ₹2344.39 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के ₹2202.46 करोड़ की तुलना में 6.44% अधिक है।

मुख्य बजटीय प्रावधान (₹ करोड़ में):
आमान परिवर्तन – 740.00
रेलपथ नवीनीकरण – 310.08
दोहरीकरण – 302.00
यात्री सुविधाएं – 276.19
यातायात सुविधाएं – 193.07
विद्युत कार्य – 160.39
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कार्य – 100.00
सड़क संरक्षा कार्य – 92.36
पुल निर्माण एवं नवीनीकरण – 90.75
सिग्नलिंग कार्य – 30.00
अन्य संरचनात्मक कार्य – 30.00
कर्मचारी कल्याण योजनाएं – 11.00
कारखानों हेतु – 08.00
नई रेल लाइनों का निर्माण – 00.50

महत्वपूर्ण परियोजनाओं हेतु विशेष आवंटन:

ग्वालियर-शेओपुरकलां अमान परिवर्तन (कोटा तक विस्तार) – ₹450.00 करोड़
झांसी-बीना तीसरी रेल लाइन – ₹110.50 करोड़
धौलपुर-झांसी खंड में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल प्रणाली – ₹60.00 करोड़
झांसी-कानपुर रेल खंड विकास कार्य – ₹20.00 करोड़
बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं में सुधार

बजट में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल निकासी प्रणाली, गुड्स शेडों में संरचनात्मक सुधार, प्लेटफार्मों पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

रेलवे प्रशासन द्वारा इस बजट को झांसी मंडल में रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार में सार्थक रूप से उपयोग में लाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

आज इस प्रेस कांफ्रेंस में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक पी.पी.शर्मा, वरिष्ठ मंडल इनजिनीयर/समन्वय आशुतोष चौरसिया मौजूद रहे I
(2)
झाँसी-मानिकपुर खण्ड पर मानव सहित समपार सं.367B मरम्मत कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी-मानिकपुर खण्ड पर मैण्ड समपार सं. 367B पर आवश्यक मरम्मत कार्य दिनांक 05.02.2025 से 07.02.2025 तक किया जाएगा। यह कार्य समपार पर सड़क यातायात रोके बिना संभव नहीं है। यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
अतः रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण कार्य के दौरान दिनांक 05.02.2025 से 07.02.2025 तक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा। गेट बंद के दौरान सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में पुलिया नंबर 9 स्थित अंडर ब्रिज से होकर ट्रैफिक गुजारने की व्यवस्था की गई है।
जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें।

(3)
झाँसी-कानपुर खण्ड पर मानव सहित समपार सं.146 (किमी 1177/23-25) मरम्मत कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी-कानपुर खण्ड पर मैण्ड समपार सं. 146 (किमी 1177/23-25) पर मरम्मत कार्य दिनांक 08.02.2025 से 11.02.2025 तक किया जाएगा। यह कार्य समपार पर सड़क यातायात रोके बिना संभव नहीं है। यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
अतः रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण कार्य के दौरान दिनांक 08.02.2025 से 11.02.2025 तक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा। गेट बंद के दौरान सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग मोंठ से भांडेर के मध्य स्थित ओवर ब्रिज से होकर गुजरने की व्यवस्था की गई है।

जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें।

(4)
सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों की रोकी गई राशि के शीघ्र निपटारे हेतु आवेदन आमंत्रित

झांसी, 03 फरवरी 2025: झांसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 419 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के समय कुछ धनराशि “डिपॉजिट पेंशन / फ्यूचर डेबिट” के रूप में रोकी गई थी। यह राशि मुख्य रूप से क्वार्टर खाली न करने, बिजली बिल का भुगतान न करने अथवा कमर्शियल डेबिट के कारण रोकी गई थी।

रेलवे प्रशासन द्वारा पेंशन अदालतों और समस्या समाधान शिविरों के माध्यम से लगातार पेंशनरों को इस विषय में अवगत कराया गया है। हालांकि, अब तक मात्र 31 पेंशनरों द्वारा ही बकाया भुगतान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।

महत्वपूर्ण सूचना:

ऐसे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी डिपॉजिट पेंशन / फ्यूचर डेबिट की धनराशि रोकी गई है, वे 28 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झांसी के कार्मिक विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।

अंतिम तिथि के बाद की स्थिति:

28 फरवरी 2025 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यदि कोई आवेदन प्राप्त नहीं होता है, तो रोकी गई राशि भारत सरकार के खाते में जमा करा दी जाएगी।

रेलवे प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील करता है कि समय रहते आवश्यक आवेदन जमा करें ताकि उनकी रोकी गई धनराशि का शीघ्र निपटारा किया जा सके।

(5)
बजट में उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 19858 करोड़ मौद्रिक राशि हुआ आवंटित

उत्तर प्रदेश रेलवे में 18 गुना हुआ आवंटन : अश्विनी वैष्णव

उत्तर प्रदेश में 104000 करोड़ रुपए निवेश का अनुमान

उत्तर प्रदेश रेलवे को शीघ्र सुरक्षा के नए तकनीक “कवच प्रणाली” से युक्त कर दिया जाएगा: केंद्रीय रेलवे मंत्री

 

इस वर्ष के पारित बजट के मद्देनजर सोमवार को केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में संचालित किए जा रहे रेलवे के विभिन्न परियोजनों हेतु आवंटित बजट हिस्सेदारी पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस साल के रेलवे बजट का कुल उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 19858 करोड़ रुपए बजट में आवंटित किया गया है। यह उत्तर प्रदेश के रेलवे के कायाकल्प के लिए रामबाण साबित होगा।

गौरतलब है कि 1 फरवरी को पारित बजट में रेलवे के लिए आवंटित मौद्रिक राशि तथा विभिन्न परियोजनाओं के सिलसिले में आज केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में रेलवे द्वारा जितनी भी योजनाएं, परियोजनाएं संचालित हो रही हैं उनके वर्तमान विकास की अवस्था एवं भविष्य की रूपरेखा पर पत्रकार बंधुओ से परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार ने विगत 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में रेलवे का पूर्व की सरकारों से 18 गुना ज्यादा बजट आवंटन किया है। इनमें विभिन्न परियोजनाएं, नए स्टेशन, नए-नए ट्रैक, ट्रैकों का मल्टी ट्रैकिंग इत्यादि समाहित है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार की महत्ता को उद्घाटित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास में डबल इंजन की सरकार की महती भूमिका रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रेल के विकास में आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रैक बिछाने में चाहे वह जमीन अधिग्रहण की समस्या हो, अनुमति से संबंधित मामला हो या किसानों द्वारा जताई गई आपत्ति या कोई अन्य प्रकार की समस्या हो, इन सबके शीघ्र निस्तारण में मुख्यमंत्री की अहम भूमिका रही है। विकास की इसी सरपट भागती गाड़ी के कारण आज उत्तर प्रदेश में रेलवे बड़ा आकर ले चुका है। उन्होंने यूपी रेलवे के विकास का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज 5200 किलोमीटर ट्रैक बिछाए गए हैं। एक प्रदेश में इतने लंबे ट्रैकों की संख्या यूरोप के स्विट्जरलैंड अथवा बेल्जियम के कुल रेल नेटवर्क से अधिक ही है। यह माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के सपनों को हकीकत में परिवर्तित हो रही तस्वीरों को रेखांकित करता है। निश्चित तौर पर यह उत्तर प्रदेश के रेलवे के लिए बेहद गौरव का विषय है। आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे उत्तर प्रदेश में 104000 करोड़ का निवेश होगा। जिसमें कई सारे प्रोजेक्ट होंगे। मसलन, अमृत स्टेशन बनाए जाएंगे, रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे। उन्होंने द्रुत गामी वंदे भारत ट्रेनों के बारे में बात करते हुए बताया कि 14 वंदे भारत ट्रेन इस समय उत्तर प्रदेश से संचालित हो रही हैं। जिसमें तकरीबन 20 जनपद कवर होते हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में सारे रेलवे को कवच प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा। जिससे भविष्य में कोई भी रेलवे दुर्घटना ना हो सके।

उत्तर प्रदेश को ₹19,898 करोड़ एवं मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को 2025-26 के रेल बजट में ₹2344.39 करोड़ का आवंटन

झांसी, 3 फरवरी 2025 – इस वर्ष के पारित बजट के मद्देनजर सोमवार को माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में संचालित किए जा रहे रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं हेतु आवंटित बजट हिस्सेदारी पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस साल के रेलवे बजट का कुल उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 19858 करोड़ रुपए और मध्य प्रदेश को ₹14,745 करोड़ का आवंटन किया गया। यह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रेलवे के कायाकल्प के लिए रामबाण साबित होगा।
इसके उपरांत झांसी मंडल के लिए आवंटित बजट पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी दी।

झांसी मंडल को मिला ₹2344.39 करोड़ का बजट

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल ₹2344.39 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के ₹2202.46 करोड़ की तुलना में 6.44% अधिक है।

मुख्य बजटीय प्रावधान (₹ करोड़ में):
आमान परिवर्तन – 740.00
रेलपथ नवीनीकरण – 310.08
दोहरीकरण – 302.00
यात्री सुविधाएं – 276.19
यातायात सुविधाएं – 193.07
विद्युत कार्य – 160.39
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कार्य – 100.00
सड़क संरक्षा कार्य – 92.36
पुल निर्माण एवं नवीनीकरण – 90.75
सिग्नलिंग कार्य – 30.00
अन्य संरचनात्मक कार्य – 30.00
कर्मचारी कल्याण योजनाएं – 11.00
कारखानों हेतु – 08.00
नई रेल लाइनों का निर्माण – 00.50

महत्वपूर्ण परियोजनाओं हेतु विशेष आवंटन:

ग्वालियर-शेओपुरकलां अमान परिवर्तन (कोटा तक विस्तार) – ₹450.00 करोड़
झांसी-बीना तीसरी रेल लाइन – ₹110.50 करोड़
धौलपुर-झांसी खंड में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल प्रणाली – ₹60.00 करोड़
झांसी-कानपुर रेल खंड विकास कार्य – ₹20.00 करोड़
बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं में सुधार

बजट में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल निकासी प्रणाली, गुड्स शेडों में संरचनात्मक सुधार, प्लेटफार्मों पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

रेलवे प्रशासन द्वारा इस बजट को झांसी मंडल में रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार में सार्थक रूप से उपयोग में लाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

आज इस प्रेस कांफ्रेंस में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक पी.पी.शर्मा, वरिष्ठ मंडल इनजिनीयर/समन्वय आशुतोष चौरसिया मौजूद रहे I
(2)
झाँसी-मानिकपुर खण्ड पर मानव सहित समपार सं.367B मरम्मत कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी-मानिकपुर खण्ड पर मैण्ड समपार सं. 367B पर आवश्यक मरम्मत कार्य दिनांक 05.02.2025 से 07.02.2025 तक किया जाएगा। यह कार्य समपार पर सड़क यातायात रोके बिना संभव नहीं है। यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
अतः रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण कार्य के दौरान दिनांक 05.02.2025 से 07.02.2025 तक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा। गेट बंद के दौरान सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में पुलिया नंबर 9 स्थित अंडर ब्रिज से होकर ट्रैफिक गुजारने की व्यवस्था की गई है।
जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें।

(3)
झाँसी-कानपुर खण्ड पर मानव सहित समपार सं.146 (किमी 1177/23-25) मरम्मत कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झाँसी-कानपुर खण्ड पर मैण्ड समपार सं. 146 (किमी 1177/23-25) पर मरम्मत कार्य दिनांक 08.02.2025 से 11.02.2025 तक किया जाएगा। यह कार्य समपार पर सड़क यातायात रोके बिना संभव नहीं है। यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।
अतः रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण कार्य के दौरान दिनांक 08.02.2025 से 11.02.2025 तक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा। गेट बंद के दौरान सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग मोंठ से भांडेर के मध्य स्थित ओवर ब्रिज से होकर गुजरने की व्यवस्था की गई है।

जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें।

(4)
सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों की रोकी गई राशि के शीघ्र निपटारे हेतु आवेदन आमंत्रित

झांसी, 03 फरवरी 2025: झांसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 419 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के समय कुछ धनराशि “डिपॉजिट पेंशन / फ्यूचर डेबिट” के रूप में रोकी गई थी। यह राशि मुख्य रूप से क्वार्टर खाली न करने, बिजली बिल का भुगतान न करने अथवा कमर्शियल डेबिट के कारण रोकी गई थी।

रेलवे प्रशासन द्वारा पेंशन अदालतों और समस्या समाधान शिविरों के माध्यम से लगातार पेंशनरों को इस विषय में अवगत कराया गया है। हालांकि, अब तक मात्र 31 पेंशनरों द्वारा ही बकाया भुगतान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।

महत्वपूर्ण सूचना:

ऐसे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी डिपॉजिट पेंशन / फ्यूचर डेबिट की धनराशि रोकी गई है, वे 28 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झांसी के कार्मिक विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।

अंतिम तिथि के बाद की स्थिति:

28 फरवरी 2025 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यदि कोई आवेदन प्राप्त नहीं होता है, तो रोकी गई राशि भारत सरकार के खाते में जमा करा दी जाएगी।

रेलवे प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील करता है कि समय रहते आवश्यक आवेदन जमा करें ताकि उनकी रोकी गई धनराशि का शीघ्र निपटारा किया जा सके।

(5)
बजट में उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 19858 करोड़ मौद्रिक राशि हुआ आवंटित

उत्तर प्रदेश रेलवे में 18 गुना हुआ आवंटन : अश्विनी वैष्णव

उत्तर प्रदेश में 104000 करोड़ रुपए निवेश का अनुमान

उत्तर प्रदेश रेलवे को शीघ्र सुरक्षा के नए तकनीक “कवच प्रणाली” से युक्त कर दिया जाएगा: केंद्रीय रेलवे मंत्री

 

इस वर्ष के पारित बजट के मद्देनजर सोमवार को केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में संचालित किए जा रहे रेलवे के विभिन्न परियोजनों हेतु आवंटित बजट हिस्सेदारी पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस साल के रेलवे बजट का कुल उत्तर प्रदेश रेलवे के लिए 19858 करोड़ रुपए बजट में आवंटित किया गया है। यह उत्तर प्रदेश के रेलवे के कायाकल्प के लिए रामबाण साबित होगा।

गौरतलब है कि 1 फरवरी को पारित बजट में रेलवे के लिए आवंटित मौद्रिक राशि तथा विभिन्न परियोजनाओं के सिलसिले में आज केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में रेलवे द्वारा जितनी भी योजनाएं, परियोजनाएं संचालित हो रही हैं उनके वर्तमान विकास की अवस्था एवं भविष्य की रूपरेखा पर पत्रकार बंधुओ से परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार ने विगत 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में रेलवे का पूर्व की सरकारों से 18 गुना ज्यादा बजट आवंटन किया है। इनमें विभिन्न परियोजनाएं, नए स्टेशन, नए-नए ट्रैक, ट्रैकों का मल्टी ट्रैकिंग इत्यादि समाहित है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार की महत्ता को उद्घाटित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास में डबल इंजन की सरकार की महती भूमिका रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रेल के विकास में आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रैक बिछाने में चाहे वह जमीन अधिग्रहण की समस्या हो, अनुमति से संबंधित मामला हो या किसानों द्वारा जताई गई आपत्ति या कोई अन्य प्रकार की समस्या हो, इन सबके शीघ्र निस्तारण में मुख्यमंत्री की अहम भूमिका रही है। विकास की इसी सरपट भागती गाड़ी के कारण आज उत्तर प्रदेश में रेलवे बड़ा आकर ले चुका है। उन्होंने यूपी रेलवे के विकास का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज 5200 किलोमीटर ट्रैक बिछाए गए हैं। एक प्रदेश में इतने लंबे ट्रैकों की संख्या यूरोप के स्विट्जरलैंड अथवा बेल्जियम के कुल रेल नेटवर्क से अधिक ही है। यह माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के सपनों को हकीकत में परिवर्तित हो रही तस्वीरों को रेखांकित करता है। निश्चित तौर पर यह उत्तर प्रदेश के रेलवे के लिए बेहद गौरव का विषय है। आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे उत्तर प्रदेश में 104000 करोड़ का निवेश होगा। जिसमें कई सारे प्रोजेक्ट होंगे। मसलन, अमृत स्टेशन बनाए जाएंगे, रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे। उन्होंने द्रुत गामी वंदे भारत ट्रेनों के बारे में बात करते हुए बताया कि 14 वंदे भारत ट्रेन इस समय उत्तर प्रदेश से संचालित हो रही हैं। जिसमें तकरीबन 20 जनपद कवर होते हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में सारे रेलवे को कवच प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा। जिससे भविष्य में कोई भी रेलवे दुर्घटना ना हो सके। उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास संंबंधित प्रमुख बिंदु
• उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के वर्ष 2025-26 के लिए कुल रुपए 19858 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। यह वर्ष 2009-14 के दौरान औसत आवंटन 1109 करोड़ से लगभग 18 गुना अधिक है।
• वर्ष 2009-14 की अवधि के दौरान औसतन 199 किमी नए रेल ट्रैक का निर्माण होता था जो वर्ष -2014-25 की अवधि में प्रति वर्ष 474 किमी हो गया।
• वर्ष 2009-14 की अवधि के दौरान औसतन 193 किमी ट्रैक का रेल विद्युतीकरण होता था जो वर्ष -2014-25 की अवधि में प्रति वर्ष 551 किमी(2.8 गुना) हो गया। 2014 से अब तक 6,064 किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है। उत्तर प्रदेश 100% विद्युतीकृत है।
• 2014 से अब तक उत्तर प्रदेश में 5,209 किलोमीटर नई पटरियाँ बनाई गईं, जो स्विटज़रलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से अधिक है।
• उत्तर प्रदेश में कुल 4876 किमी के रेल ट्रैक पर कवच लगाने का कार्य स्वीकृत है इसमें से 2043 किमी पर कार्य प्रगति पर या टेंडर प्रक्रिया के अधीन है।
• चालू परियोजनाएँ (नई पटरियाँ): 70 परियोजनाएँ; 5,958 किलोमीटर; 96,283 करोड़ रुपये
• 7,695 करोड़ रुपये की लागत से 157 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
• 2014 से 1,568 रेल फ्लाईओवर और अंडर-ब्रिज का निर्माण किया गया।
• 2014 से प्रदान की गई यात्री सुविधाएं: लिफ्ट-120, एस्केलेटर: 130 , वाईफाई (स्टेशनों की संख्या): 771
• उत्तर प्रदेश में 25 यूनीक स्टॉपेज वाले 20 जिलों को कवर करते हुए 14 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।
• 1 अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा – आनंद विहार टर्मिनल), जो यूपी में 10 यूनीक स्टॉपेज वाले 10 जिलों को कवर करती है।

(6)
दिनांक : 04.02.2025 को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मेला विशेष रेलगाड़ियो का सञ्चालन

********

(A) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ

विशेष गाड़ी सं.

स्टेशन से

प्रस्थान का समय

स्टेशन तक

आगमन का समय

मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव

01809

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

04.00

प्रयागराज छिवकी

14.45

ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध , खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़

01811

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

10.10

प्रयागराज छिवकी

22.50

ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध, खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा , मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़

01803

रिंग रेल स्पेशल

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

12.00

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

09.00

चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा

01804

रिंग रेल स्पेशल

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

20.10

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

16.30

ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव

11801

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

07:40

फतेहपुर

21:40

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर

(B) ग्वालियर जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ

विशेष गाड़ी सं.

स्टेशन से

प्रस्थान समय

स्टेशन तक

आगमन समय

मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव

01815

ग्वालियर

13.00

प्रयागराज छिवकी

01.30

डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़

 

(C) बीना जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ

विशेष गाड़ी सं.

स्टेशन से

प्रस्थान समय

स्टेशन तक

आगमन समय

मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव

01817

बीना

11.00

प्रयागराज छिवकी

02.50

ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, सिंहपुरडुमरा, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़

01819

बीना

17.50

सुबेदारगंज

09.20

ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, घाटमपुर

(D) बाँदा से सतना, मैहर, कटनी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ी

विशेष गाड़ी सं.

स्टेशन से

प्रस्थान समय

स्टेशन तक

आगमन समय

मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव

01813

बाँदा

19.10

कटनी

05.15

डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, ओहन, सतना, मैहर

(E) गोविन्दपुरी से प्रयागराज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ

विशेष गाड़ी सं.

स्टेशन से

प्रस्थान समय

स्टेशन तक

आगमनसमय

मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव

04109 रिंग रेल स्पेशल

गोविन्दपुरी

15.45

गोविन्दपुरी

07.00

बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन

04110 रिंग रेल स्पेशल

गोविन्दपुरी

07.30

गोविन्दपुरी

21.30

भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा , बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड

 

उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार मेला स्पेशल ट्रेनों को सञ्चालन हेतु तैयार रखा गया है I

Jhansidarshan.in