प्राचीन मेले में सैकड़ों की संख्या में पहुँचे लोग चादरपोसी कर देश मे चैनो अमन की मांगी दुआ
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ क्षेत्र अन्तर्गत प्राचीन दरगाह पर वार्षिक उर्स का आयोजन हुआ जिसमें हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग सहित सैकड़ो महिलाएं वार्षिक मेले में सम्म्लित हुई बताते चले कि कस्बा पूँछ के अन्तर्गत ग्राम सराय के समीप जंगल मे स्थित प्रचीन दरगाह बटाई सैयद पर आज वार्षिक उर्स मेले का भव्य आयोजन हुआ जिसमें आयोजक समिति के द्वारा केई दिनों तक मेहनत कर मुख्य मार्ग को मरम्मत एवं मेला परिसर में सफाई के बाद आज प्रांगड़ में मेले का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय व क्षेत्रीय नमाज मंदों में द्वारा दरगाह पर नमाज अता कर देश मे चैनो अमन की दुआ मांगी वही लोगो के द्वारा मझारो पर चदरपोसी की गई जिसमें बताया गया कि प्रचीन समय करीब दो सौ वर्ष से अधिक समय से प्रतिवर्ष उक्त स्थान पर वार्षिक मेले का आयोजन होता रहा है वही दरगाह के बारे में लोगो के लोगो के अलग – अलग मत है वैसे उक्त स्थान देखने मे काफी प्रचीन के साथ ही जंगल के बीच बना कुँवा जो कि अपने आस पास बनी बीरन बस्ती की दास्तान को बयां करता है वही आज के उर्स के दौरान परिसर में मिलादुन्नवी के साथ लोगो मे तवर्रुख का वितरण किया गया साथ ही गाजे बाजे के साथ चादरपोसी की गई इस दौरान मुख्य रूप से हाफ़िज़ समसुल हसन, जाहनू उरई, साकिंर खान, सिकन्दर खान, सुलेमान, शेरू मंसूरी, आफरोज सल्लन, कल्लू खान, आरिफ, मिथुन, आदि मौजूद रहे।