• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी को

ByNeeraj sahu

Jan 30, 2025

** जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी को
——————–
झांसी: संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी परिषद उ०प्र०, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज, झांसी में किया जायेगा।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डाॅ0 बालमुकुन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिषद द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्य कलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उक्त के दृष्टिगत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में गतवर्ष की भांति स्कूली छात्र-छात्राओं में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों को व्यापक रूप देने, विज्ञान के प्रति रुचि, शोध के प्रति जिज्ञासा, विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीगणों के मध्य किया जाना है।

Jhansidarshan.in