76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
दिनांक:26.01.2025 को 76वें गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर झांसी मण्डल की ऐतिहासिक धरोहर सीनियर रेल संस्थान झांसी के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा मनोरंजन गतिविधियां का आयोजन किया गया । इन प्रतियोतिगतायें में विगत 25 वर्षो से निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य रेल कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का उत्साहवर्धन करना एवं रेल संस्थान के प्रति उनका जुडाव के साथ-साथ मनोरंजन करना है।
इस आयोजन में विभिन्न वर्गो की 26 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सीनियर रेल संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय एवं महिला कल्याण सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा के कर कमलों से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इससे पूर्व सर्व प्रथम मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा जी का रेल संस्थान अध्यक्ष/वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी जी ने प्लान्टर भेंट कर उनका स्वागत किया तथा विशिष्ट अतिथि महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्षा को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव द्वारा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया उसके उपरान्त कमेटी के सदस्यो ने उपस्थित अतिथियो अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आर0डी0मौर्या, अपर मण्डल रेल प्रबन्ध पी0पी0शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्रा, ब्रजेश कुमार पाण्डेय (मुख्य कारखाना प्रबन्धक), अजय श्रीवास्तव मुख्य कारखाना प्रबन्धक वैगन, को पौधा देकर उनका स्वागत किया। उसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी पूरे वर्ष खेल प्रतियोगिताये कराने में अहम योगदान करता है खेल से हमारे शरीर व मस्तिक का विकास होता है इससे हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है। इसी के उपरान्त महिला कल्याण सेवा समिति की अध्यक्षा ने भी सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट को बधाई देते हुये ऐसे आयोजनो को हमेशा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में महिला समाज कल्याण समिति की श्रीमति सुमन शर्मा, श्रीमती रीना पाण्डेय, श्रीमति सारिका कनौजिया, श्रीमति अमिता श्रीवास्तव, श्रीमति मोनिका गोयल, श्रीमति मनुश्री सैनी, श्रीमति रचना चतुर्वेदी, श्रीमति ममता मिश्रा के साथ रेल संस्थान उपाध्यक्ष मो0 सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, अनिरुद्ध यादव, शैलेन्द्र संज्ञा, शत्रुधन सिंह, तेज सिंह मीना, सन्तोष कुमार वर्मा, नन्दकिशोर कुशवाहा, अजमत सिद्वदीकी, अभिषेक रायकवार, दीपक अहिरवार, हिम्मत सिंह, विकास सक्सेना, आरिफ खान, अतरहर निहाल सिद्वदीकी, नीरज वर्मा, मोहम्मद वहीद, मोहम्मद शरीफ खान, अब्बास खान इत्यादि उपस्थित रहे सभी अतिथियों का आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से शैलेंद्र संज्ञा और नीरज त्रिपाठी ने किया।