• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर बीपीसीएल करारी में विशाल स्मॉल शिविर का आयोजन

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2025

एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर बीपीसीएल करारी में विशाल स्मॉल शिविर का आयोजन

झांसी : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी के निर्देशन में और डॉ० एस के गुप्ता नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय झांसी द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत एक स्मॉल शिविर का आयोजन बीपीसीएल करारी झाँसी मे किया गया।
इस स्मॉल शिविर का शुभारंभ डॉ० अंशुमान तिवारी उप जिला क्षयरोग अधिकारी झाँसी एवं कैप्टन सचिन रावत जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रूपेश नामदेव जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया।
डॉ० अंशुमान तिवारी उप जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गई। साथ में स्मॉल शिविर का प्रवासियों एवं ट्रॅकर्स को ज्यादा से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाने की बात की।
रितु पाण्डेय दिशा क्लस्टर द्वारा एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से बचने के लिए चार कारणों एवं बचाव के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने की बात की और उपस्थित सभी सहभागियों को बताया है कि लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कार्य को गति देना है जिसके लिए बेहतर नियोजन हो। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए एवं एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से लोगों को बचाया जा सकें और साथ में मीडिया के माध्यम से भी एचआईवी/एड्स के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
रूपेश नामदेव जिला कार्यक्रम समन्वयक ने उपस्थित सभी सहभागियों को समय से जांच करने के क्या क्या फायदे होते है एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र क्या करता है इसको लेकर विस्तार से बताया। और एक दूसरे को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शैलेन्द्र यादव (दिशा यूनिट झाँसी) ने स्मॉल शिविर के उद्देश्य क्या है इसको लेकर आम जनमानस को बताया साथ मे एचआईवी ऐक्ट 2017 के बारे मे भी बताया गया। डॉ० राज निधि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अम्माबाय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पाज़िटिव हो जाता है उसकी गोपनीयता रहती है पर उसको ये ध्यान रखना चाहिए की उसके द्वारा किसी दूसरे को इन्फेक्शन न हो। इसके लिए उसको बचाव करना है इस शिविर के माध्यम से अतिथियों एवं डॉक्टर को मिमेन्टो वितरित किए गए।
इस स्मॉल शिविर के माध्यम से लोगों को एचआईवी, हेपटाईटस बी/सी, सुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, परिवार नियोजन,टी०बी० स्क्रीनिंग, एचआईवी परामर्श, एवं डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया। इस स्मॉल शिविर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्माबाय से देविंद्र, राजेन्द्र,मयंक तिवारी, लोकेश, ऊषा जी, टीबी अस्पताल से आशीष अग्रवाल, गोविंद्र, टी०आई० स्टाफ परमार्थ समाज सेवी संस्थान से दीप्ति एवं नीतेश, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से पंकज प्रकाश दुवे, अंकित मिश्रा, चाँदनी, नरेंद्र सिंह ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों का सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।

Jhansidarshan.in