• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी का संचालन किया

ByNeeraj sahu

Jan 24, 2025

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि ग्वालियर से सूबेदारगंज(प्रयागराज) के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है I यह गाड़ी ग्वालियर स्टेशन से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक कुल तीन फेरे हेतु संचालित की जाएगी Iसूबेदारगंज से यह गाड़ी 28.01.2025 से 30.02.2025 तक कुल 3 फेरे हेतु संचालित की जाएगी I उक्त गाड़ी में 12 सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ कुल 14 कोच होंगे । गाड़ी संख्या 01821 ग्वालियर स्टेशन से समय 21:40 बजे प्रस्थान कर शनिचरा स्टेशन पर 21:57- 21:59 बजे, मालनपुर स्टेशन 2210-2212 बजे, गोहद रोड स्टेशन पर 22:30-22:32 बजे, सोनी स्टेशन पर 2250-2252 बजे, भिंड स्टेशन पर 23:30- 23;35 बजे ठहराव लेते हुए इटावा, फफूंद, झींझक, रूरा, गोविंदपुरी फतेहपुर ठहराव लेते हुए अगले दिन प्रातः 8:00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01822 सूबेदारगंज (प्रयागराज) स्टेशन से प्रातः 8:30 बजे प्रस्थान कर फतेहपुर, गोविंदपुरी, रूरा, झींझक, फफूंद, इटावा, होते हुए झांसी मंडल के भिंड स्टेशन पर 1450-1455 बजे, सोनी स्टेशन पर 15:13-15:15 बजे, गोहद स्टेशन पर 15:30-15:32 बजे, मालनपुर स्टेशन पर 1610-16:12 बजे, शनिचरा स्टेशन पर 1625-1627 बजे ठहराव लेते हुए ग्वालियर स्टेशन पर शाम 18:00 बजे पहुंचेगी।

Jhansidarshan.in