• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद के सभी किसानों को अनिवार्य फार्मर रजिस्ट्री कराना अन्यथा पीएम किसान योजना से होंगे वंचित

ByNeeraj sahu

Jan 23, 2025

जनपद के सभी किसानों को अनिवार्य फार्मर रजिस्ट्री कराना अन्यथा पीएम किसान योजना से होंगे वंचित

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद में आधार की तर्ज पर ही किसान कार्ड बनाया जा रहा है कृषक जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के किसानों से आव्हान किया कि किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त उन्हीं किसानों के खातों में जायेगी, जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बन गई है, फार्मर रजिस्ट्री कैसे कराये किसानों द्वारा जन सेवा केन्द्रों में अपना आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, खतौनी की नकल लेकर आना है। इसके अलावा लेखपाल, प्रा०सहा० कृषि विभाग, पंचायत सहायक एवं रोजगार सहा० आदि कर्मचारियों द्वारा सेल्फ मोड एवं सहायक मोड में भी फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सकती है, इसके बाद एक किसान नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा।
फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ के अन्तर्गत किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त उन्हीं किसानों के खातों में जायेगी, जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बन गई है। बीज, खाद, कृषि यंत्रों, बैंक लोन, किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली सभी प्रकार की छूट आदि फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही मिलेगी। किसानों को फसल बीमा एवं आपदा राहत का लाभ इसी फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० के माध्यम से मिलेगा।
इसके अतिरिक्त भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा। सभी जन सेवा केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप कैम्प में मौजूद कृषि विभाग, राजस्व विभाग की टीम को मौके पर अवगत करवा सकते है।

Jhansidarshan.in