• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा-9 के प्रवेश हेतु अब आवेदन पत्र जमा करें 28 जनवरी तक

ByNeeraj sahu

Jan 21, 2025

अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा-9 के प्रवेश हेतु अब आवेदन पत्र जमा करें 28 जनवरी तक

झांसी : उप श्रम आयुक्त श्रीमती किरन मिश्रा ने अवगत कराया है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं को कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में प्रवेश हेतु अटल आवासीय विद्यालय योजना संचालित है, जिसमें निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा, बालक एवं बालिकाओं के लिये छात्रावास, भोजन, खेल कूद की सुविधायें उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम धौर्रा, जनपद ललितपुर में झॉसी मण्डल के अन्तर्गत आवर्त जनपद झॉसी, ललितपुर एवं जालौन के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा-06 व कक्षा-09 में अटल आवासीय विद्यालय ग्राम धौर्रा, जनपद ललितपुर, में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, जिसकी समयावधि दिनांक 20 जनवरी 2025 तक नियत की गई थी, जिसे बढाकर अब 28 जनवरी 2025 तक कर दिया गया है। योजना के अन्तर्गत अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा-9 के प्रवेश प्रवेश हेतु आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायः 05 बजे तक सम्बन्धित जनपद के श्रम कार्यालय / जिला प्रोबेशन कार्यालय / बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अब 28 जनवरी 2025 तक प्राप्त किये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना की पात्रता पूर्ण करने की स्थिति में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, जो कक्षा-5 एवं कक्षा-8 में अध्यनरत् है, वह कक्षा 6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र दिनांक 28 जनवरी 2025 तक सम्बन्धित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय/जिला प्रोबेशन कार्यालय/बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है।

Jhansidarshan.in