
मोंठ। पूँछ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो और एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की माता ने इस संबंध में थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
पूंछ पुलिस को तहरीर देकर प्रार्थिया ने लिखा, 24 दिसंबर 2024 को पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली गई थी। आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरों को अश्लील चित्रों के साथ जोड़कर अश्लील सामग्री तैयार की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार बेहद आहत हैं।
पीड़िता की माता ने 25 दिसंबर 2024 को साइबर क्राइम थाना झाँसी में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद, साइबर थाना ने 3 जनवरी 2025 को परिवार को सूचित किया कि आरोपी नजदीकी गांव का रहने वाला है।
पीड़िता की माता ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। इस घटना से न केवल पीड़िता मानसिक तनाव में है, बल्कि परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।