जालौन में जिला प्रसाशन ने ध्वस्त कराया अवैध निर्माण कार्य,
उरई विकास प्राधिकरण से बिना अनुमति के जमीन मालिक कर रहा था प्लॉटिंग,
7 बीघा जमीन में बनाए गए पक्के ले आउट को ओडीए के अधिकारियों ने कराया ध्वस्त,
जमीन मालिक का आरोप बगैर नोटिस दिए की गई कार्यवाही,
उरई तहसील क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी के पास का मामला।