कोंच तहसील परिसर में एसडीएम लिखी गाडी बनी चर्चा का विषय,
क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर कई घंटे से खड़ी एसडीएम लिखी गाड़ी देख कोंच पुलिस को दी गई सूचना,
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोंच अरुण कुमार राय तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर,
सीओ कोंच देवेन्द्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में किया गया एसडीएम लिखी गाडी का आनलाइन चालान,
एसडीएम सरीला ( हमीरपुर) के भाई की बताई जा रही है एसडीएम लिखी बुलैरो गाड़ी,
जालौन जिले के कोंच तहसील परिसर का मामला।