न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के संज्ञान में आया है कि अनेक अभिभावक अपने बच्चों वैन या आटो/टैम्पो के द्वारा विद्यालय भेजते हैं। रास्ते में ही अवसर पाकर कुछ चालक बच्चों के साथ छेड़छाड़ करते हैं परन्तु बच्चे संकोचवश या भयवश न तो अपने शिक्षकों को कुछ बताते हैं और न ही अपने माता-पिता को । ऐसी कुछ घटनायें बाल कल्याण समिति की जानकारी में आयी हैं।
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति झाँसी राजीव शर्मा ने सभी विद्यालयों को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि सभी शिक्षक अपनी कक्षा के छात्र छात्राओं को विश्वास में लेकर आवश्यक जानकारी लेते रहें जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
29922अध्यक्ष बाल कल्याण समिति झाँसी राजीव शर्मा ने सभी विद्यालयों को इस सम्बन्ध में निर्देशित