• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

11022आगामी आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर रहे, क्षेत्र में फूटपेट्रोलिंग करने के निर्देश

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

आगामी आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर रहे, क्षेत्र में फूटपेट्रोलिंग करने के निर्देश

** ग्रामीण क्षेत्र में त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री ना हो,लगातार अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही करने के निर्देश

** जिलाधिकारी ने नगर पालिका समथर में रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा

** टॉप 5 विभाग जिनकी शिकायतें क्षेत्र विशेष से प्राप्त होती हैं, संबंधित अधिकारी भ्रमण करते हुए शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण कराएं

** पेशेवर कब्जाधारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

** आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक व समय सीमा अंतर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें

** लेखपाल पैमाइश, दाखिला खारिज, अवैध कब्जे सहित भूमि सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण हेतु विभिन्न धाराओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें

** सबसे अधिक शिकायतों वाले गांवों की हुई समीक्षा,अधिकारियों को भेजा गया मौके पर और कहा कि निस्तारण के साथ शिकायतकर्ता से करें बात

** तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए लेखपाल को 107/16,धारा 24 की कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश

** विभागीय अधिकारीयों को पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद मौके पर निरीक्षण करते हुए शिकायतकर्ता की संतुष्टि की लें जानकारी

** समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये

आज तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही। आज प्राप्त शिकायतों को विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान में ले और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें । उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, पात्रता की सूची में अपात्र किसी भी दशा में शामिल ना हो इसे भी भ्रमण के दौरान सुनिश्चित किया जाए, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित करें ताकि शिकायत का सही निस्तारण माना जा सके।
संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है, गत माह आईजीआरएस में प्राप्त भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण में लेखपालों व राजस्व कर्मियों की बेहतरीन कार्य प्रणाली से शिकायतों का निस्तारण समय से हुआ और लंबित शिकायतों में भी कमी आई है।
उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आईजीआरएस पोर्टल पर टॉप 5 विभागों की शिकायतें प्राप्त होने और लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की जिन क्षेत्रों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर जांच करें कि किन कारणों से शिकायतें बार-बार प्राप्त हो रही हैं एवं उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण प्रभावी ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिससे उस क्षेत्र से बार-बार शिकायत प्राप्त ना हो एवं यह भी निर्देशित किया कि अधिक शिकायत प्राप्त होने वाले क्षेत्र में भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
उन्होंने समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की अधिक शिकायतों एवं रिपीट शिकायतों वाले गांव में भ्रमण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संबंधित लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें, यदि अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट दी जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे 05 विभाग जिनकी लगातार रिपीटिड शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन सभी को निर्देशित किया कि शिकायत की पुनरावृति को रोकने के लिए स्वयं मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करें, शिकायतकर्ता से बात करते हुए शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील मोंठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल और एसएचओ यदि चाहे तो कोई भी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा। आप मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में लेखपाल 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही कर सकते हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मोंठ सभागार में उपस्थित समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत एक्शन मोड पर रहे और लगातार फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखे।
जिलाधिकारी ने थाना समथर अंतर्गत रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया और रामलीला के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध और शिकायतों को संवेदनशील होकर मौके पर ही निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस पर मेहरबान पुत्र गंगाधर ग्राम परगना तहसील मोंठ ने पत्र देते हुए बताया कि बेतवा मुख्य नहर के सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सेठी के निर्देशन पर दैनिक मजदूरी पर गांव के चतुर सिंह पुत्र दशरथ को परगहना पुल पर देखरेख के लिए रखे हैं, सहायक अभियंता ने नहर विभाग की पटरी पर चार पांच साल से अवैधानिक कब्जा कराए हैं, वर्तमान में तिल की फसल खड़ी है और परगहना पुल के नीचे नहर में डायनामाइट लगाकर विस्फोट करते हुए मछली मारी जाती है। जिससे पुल को कभी भी नुकसान हो सकता है जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शिकायत को जिलाधिकारी ने संवेदनशील होकर सुना और निर्देश दिए कि अभिलेखों के आधार पर परीक्षण करने यदि अतिक्रमण है तब तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में बृजेश कुमार पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खिल्ली ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुख्यात गैंगस्टर नरेंद्र यादव पुत्र देवी दयाल निवासी खिल्ली हाल निवासी शिवाजी नगर कानपुर रोड झांसी द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने व अवैध रूप से बतौर रंगदारी रुपयों की मांग करने के लिए धमकी देते हैं। जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी व क्षेत्र अधिकारी पुलिस को संयुक्त रूप से प्रकरण की जांच करते हुए वैधानिक कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश उन्होंने दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,एसडीएम जीतेंद्र , डीडीओ सुनील कुमार, डीपीआरओ जी आर गौतम , सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in