• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

291122के० पी० वर्मा संयुक्त आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 कानपुर के निर्देश

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2024

झाँसी परिक्षेत्र अन्तर्गत (जनपद झॉसी /जालौन/ललितपुर/हमीरपुर/ महोबा) के पावरलूम बुनकर बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि  के० पी० वर्मा संयुक्त आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 कानपुर के निर्देश दिनांक 11.11.2022 के द्वारा अवगत कराया गया कि पावरलूम बुनकरों को लाभ दिलाने हेतु जियो टैगिंग जोकि एक अतरिक्त भौगोलिक सूचना है जिससे आम तौर पर नक्शे में पावरलूम के स्थान की प्रमाणित जानकारी निर्दिष्ट अक्षांशों को चिन्हित करके दी जाती है। इस हेतु यू०पी० इण्डट्रियल कन्सल्टेन्ट्स लि० लखनऊ को नामित किया गया है जोकि सर्वे कर पावरलूमों की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर सम्बन्धित पावरलूम को बार कोड प्रदान करते हुए पावरलूम पर टैगिंग की जायेगी । इस बार कोड से पावरलूम उपभोक्ता, पावरलूम उत्पाद आदि की जानकारी प्राप्त होगी। इससे पावरलूम के उत्पादों में गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
डॉ उत्तीर्ण वीर सिंह परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग झाँसी ( झाँसी मण्डल एवं चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा) ने निर्देश दिया गया है कि सर्वे के समय सर्वे टीम को पूर्ण सहयोग करते हुए सर्वे टीम द्वारा वांछित सूचना सर्वे टीम को देते हुए अपने अपने पावरलूमों की जियो टैगिंग सम्बन्धी कार्य करा ले ।