• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत 70 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 8, 2024

यातायात-
1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 215 दो-पहिया/चार-पहिया वाहनों का कुल 223500/- रूपये (दो लाख तेईस हजार पांच सौ रु0) का ई-चालान किया गया।

➡ निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

➡ 07 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/23 धारा 323,342,506,120बी,386 भा0द0वि0 व 66 आई0टी0 एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त 1- संतोष कुशवाहा पुत्र कृपाराम कुशवाहा, 2- धर्मपाल पुत्र जमुना कुशवाहा निवासीगण ग्राम सुरउवा भदरवारा थाना मऊरानीपुर झांसी, 3- अजुद्धी चडार पुत्र गप्पू चडार निवासी ग्राम भगवन्तपुरा थाना बम्हौरी कला जिला टीकमगढ म0प्र0, 4- उस्मान खान पुत्र सुरदीप खान निवासी कुआंगांव थाना मऊरानीपुर झांसी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उसमान के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित 45 हजार रू0 बरामद हुये है। थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

2- थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 88/23 धारा 304 भा0द0वि0 के अभियोग में वांछित अभियुक्ता 1- श्रीमती लाडकुवंर पत्नी स्व0 काशीराम बहुलिया व 2- खुशबु पुत्री स्व0 काशीराम बहुलिया निवासीगण ग्राम भदरवारा थाना मऊरानीपुर झांसी को गिरफ्तार किया गया। थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्ताओं की निशान देही पर आलाकत्ल डण्डा बरामद किया गया है। उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

3- थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 529/22 धारा 420, 465, 466, 467, 468, 471, 474 भा0द0वि0 के अभियोग में वांछित अभियुक्ता 1- फिरोज खान पुत्र सब्बीर खान निवासी आवास विकास कालोनी नन्दनपुरा थाना सीपरी बाजार झांसी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

➡ 14(1) गैंगेस्टर अधि0 के तहत कार्यवाही-
1- थाना ककरवई पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0-44/2022धारा- 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग में श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के अनुपालन में अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त रहीश यादव पुत्र स्व. सन्तोष यादव निवासी ग्राम कैरोखर थाना ककरवई जनपद झाँसी द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति एक अदद ट्रैक्टर आयशर कम्पनी नम्बर UP93BJ9364 कीमत करीब 5,84,337 /- (पाँच लाख चौरासी हजार तीन सौ सैतीस रूपये) को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त/कुर्क कर थाना ककरबई पर ट्रैक्टर को दाखिल कर खडा किया गया ।

➡ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही-
1- थाना शाहजहापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हार जीत की बाजी लगाकर ताशपत्तों से जुआ खेल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 1820 रु0 नगद बरामद हुये है। अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी है।

➡ वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना रक्सा व प्रेमनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

➡ अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत 70 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Jhansidarshan.in