• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दुर्गा पंडालों में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की धूम

ByNeeraj sahu

Oct 8, 2024

दुर्गा पंडालों में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की धूम
संवाददाता दया शंकर साहू
पूँछ झाँसी नगर में शारदीय नवरात्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है नगर में बड़ी माता मंदिर कटरा बाजारभुमिया बाबा मंदिर सिविल लाइन आदि स्थान पर देवी प्रतिमा विराजमान है दुर्गा पंडालों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं शंख झालर ढ़ोल नगाड़ों के साथ माता रानी की सुबह शाम आरती की जा रही है जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं अष्टभुजी माता मंदिर बड़ी माता मंदिर सुभाष नगर स्थित काली मां मंदिर को भी भव्य विद्युत छटा एवं फूल मालाओं से सजाया गया है रात्रि में भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है दुर्गा उत्सव कार्यक्रमों को लेकर सभी धार्मिक स्थान पर अलग-अलग कमेटी बनाई गई है कमेटी के सभी सदस्य धार्मिक कार्यक्रम की देखरेख करने में लगे हैं आरती के समय पुलिस व्यवस्था एकदम चौकस है आनंद यादव सरपंच वीर सिंह यादव सोबरन सिंह यादव सचिन यादव चंद्र प्रकाश पाठक लालजी दुबे अंबिका प्रसाद तिवारी सचिन कुरेले रामू गुप्ता चंद्रशेखर सोनी राजकुमार सोनी मनीष कन्देले रविंद्र सोनी रामकुमार गुप्ता मनोज उपाध्याय शंकर महाराज अमरलाल साहू अशोक साहू कविंद्र यादव अनिल यादव देशपाल सिंह यादव सहित अलग-अलग सभी श्रद्धालु धार्मिक कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप देने में अपना-अपना सहयोग कर रहे हैं

Jhansidarshan.in