*आखिर क्यों आनियमताओ का अड्डा बनी ग्राम गड़ेरना की गौशाला।*
*बेजुबान गोवंशो का कुत्ते नोचते हुए वीडियो हुआ जमकर वायरल।*
*खबर का तत्काल डीएम जालौन ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला।*
रिर्पोट :० रविकांत द्विवेदी
जालौन :० पूरा मामला नदीगांव विकास खंड के ग्राम गड़ेरना का है जहां कल देर रात कुछ ग्रामीणों के द्वारा बेजुबान गोवंशो को गौशाला में कुत्ते नोचते हुए का वीडियो जमकर वायरल किया गया, जिसके बाद ग्राम प्रधान मांधाता और ग्राम पंचायत सचिव रोहित कुमार गोंड की कुंभकरणीय नीद खुली और गौवंशो को ट्रैक्टर में डालकर गांव के बाहर रोड के किनारे फेंक दिया गया। जब इसकी तड़के सुबह सूचना ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह लोग गौशाला पहुंचे और गौशाला देखी तो गौशाला के अंदर बहुत सारी अनियमताएं पाई गई,गौशाला के अंदर साफ सफाई तो बिलकुल नही थी,जब प्रधान से बात की तो उन्होंने इस घटना क्रम को कुछ लोगो की प्रधानी की रंजिश बता डाली| स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से गौशाला में गौवंशो की कुत्तों के हमले से असमय हो रही दर्दनाक मौत। लेकिन कुछ जिम्मेदारो पर स्थानीय नेताओ का हांथ होने की वजह से अधीनस्थ हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं,बेजुबान गौवंशो तरफ उनका कोई विशेष ध्यान ही नही है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया,की गड़ेरना की गौशाला में ऐसी घटनाए कई बार हुई लेकिन स्थानीय नेताओ के रहमो करम से प्रधान व सचिव पर कोई ठोस करवाई अभी तक नहीं हुई है | स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वीडियो बनाने वाले को रात में प्रधान के कुछ लोगो द्वारा धमकाया भी गया। इस घटना को देखते हुए मौके पर बजरंग दल के लोगो ने एसडीएम माधौगढ़ सुरेश पाल से बात हो तो उन्होंने मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया है था,अब देखना यह होगा कि जिम्मेदारों पर आखिर क्या ठोस करवाई होती है, मौके पर आकाश उदैनिया बजरंग दल जिलाकरणीय सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष नितिन ठाकुर, सहमंत्री संभू जी गौर, शेर सिंह और ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरी घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ने उप जिलाधिकारी माधोगढ़ सुरेश पाल को तत्काल आदेशित करते हुए मौके पर गौशाला का जायजा लेने हेतु भेजा, व उन्होंने दोषी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं।