• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ होगी शक्त से शक्त करवाई :० एसडीएम

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

जालौन ,अपडेट……

ग्राम गड़ेरना की गौशाला का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए जिले के आला अधिकारी ,

गौशाला का किया बारीकी से निरीक्षण ,

दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ होगी शक्त से शक्त करवाई :० एसडीएम

बुधवार की देर रात ग्राम पंचायत गड़ेरना की गौशाला में बेजुबान गौवंशों को कुत्तों के द्वारा खाए जाने का वीडियो जमकर सोशल साइट्स में वायरल हुआ था। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने तड़के कल सुबह गौशाला पहुंच कर गायों की खस्ता हालत देख जिले के अलाधकारियो को सूचित किया गया था ।जिस पर माधौगढ़ एसडीएम सुरेश कुमार पाल और सीवीओ डाक्टर हरेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत गड़ेरना की गौशाला का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित प्रधान और सचिव कड़ी फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए और अगर दोषी पाए जाने पर जिमेदारो के खिलाफ सक्त करवाई करने की बात भी कही।

Jhansidarshan.in