रेलवे ट्रैको की निगरानी बढ़ाने को लेकर डीएम, एसपी ने अधीनस्थों के साथ की अहम बैठक,रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
जालौन :० जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने आज रेलवे स्टेशन उरई सभागार में रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की अहम बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रेल दुर्घटनाओं में बढ़ती साजिशों को देखते हुए स्टेशन रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक की गई। रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करने संबंधित घटनाओं को रोकने हेतु आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर नियमित संयुक्त पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रुप से समय समय पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने एवं ट्रैक के आसपास के अराजकतत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि रेलवे ट्रैक व अन्य किसी रेलवे सम्बन्धी घटना के सम्बन्ध में अगर कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसको आपस मे साझा करेंगे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन त्रिनेत्र की शुरूआत की है। इसके तहत रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक आदि संवेदनशील क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए जाए, सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो सकें। जनपद-जालौन की सीमान्तर्गत रेलवे स्टेशन व रेलवे लाईन के समीपस्थ शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों हेतु गठित “ग्राम रेल सुरक्षा समिति” के साथ 15 दिन के अंतराल में बैठक की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों में प्रचार प्रसार भी किया जाए। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराये जाने हेतु तथा विगत 10 वर्षो मे रेलवे ट्रैक पर जो भी घटनाएं हुई है, उनका विश्लेषण कर लिया जाए। उक्त घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर निरंतर निगरानी, चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, स्टेशन अधीक्षक एस के खरे, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी(सीओ), जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील आदि सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।