रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दतिया-डबरा के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का सघन निरीक्षण
नवनिर्मित दतिया-डबरा तीसरी रेल लाइन पर 120 किमी
आज दिनांक 29.03.24 को अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा अपने निरीक्षण के द्वितीय दिन सोनागिर रेलवे स्टेशन से दतिया स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन संस्थापन से सम्बंधित सभी नव संस्थापित उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और उपस्थित ऑन ड्यूटी स्टाफ से चर्चा कर उनके ज्ञान को परखा, इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त एवं उनकी टीम द्वारा संरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुरक्षा एवं संरक्षा सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई l
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा सहित सभी अधिकारियों के साथ इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली के माध्यम से सोनागिर से दतिया के मध्य नवनिर्मित तीसरी लाइन का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, OHE, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता की गहनता से परख की गयी l
सभी संरक्षा पहलुओं से पूर्णतः संतुष्ट होने के पश्चात दतिया से डबरा के मध्य नव स्थापित (31 किलोमीटर) तीसरी रेल लाइन पर 120 किमी प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल किया गया | रेल संरक्षा आयुक्त से अनुमोदन यह रेल खंड तीसरी लाइन पर रेल सञ्चालन हेतु उपलब्ध होगा |
उक्त संस्थापन के साथ ही झाँसी धोलपुर रेलखंड पर तीसरी लाइन के कार्य के अंतर्गत मात्र आंतरी-ग्वालियर (22 किमी रेलखंड) तथा हेतमपुर – धोलपुर (13 किमी रेलखंड) पर कार्य अंतिम चरण में है|
झाँसी –बीना तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जाखलौन-धौर्रा रेलखंड (11 किमी) रेलखंड पर भी अंतिम चरण में कार्य शेष है जो की जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा, जिसके साथ ही झाँसी मंडल के बीना-धोलपुर रेलखंड तीसरी रेल लाइन से जुड़ जायेगा |
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से सीओए श्री मंजुल माथुर, सीईई श्री गौरव जी, सीईडीई श्री एस के तिवारी, सीएसई श्री आर एन वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के साथ सीपीएम एस के मिश्र, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) श्री सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर श्री नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर मेन लाइन श्री विष्णु शंकर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |
(2)
*अनियमित यात्रा करने वालों से एक दिन में वसूला 8 लाख से अधिक का रेल राजस्व*
दिनाँक 28/03/2024 को झांसी रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व एवं सहायक वाणिज्य प्रबधजरने वाली सक श्री पंकज कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मंडल के सभी सेक्शन व स्टेशनों में विशेष टिकेट जांच अभियान चलाया गया।अभियान में मंडल से गुभी यात्री गाड़ियों की, विशेष तौर पर दिव्यांग व महिला डिब्बों सहित सघन रूप से जांच की गई।सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म व वेटिंग रूम भी चेक किए ।चेक में बिना टिकेट, अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज,धूम्रपान व गंदगी फैलाते पाए जाने पर कुल 1269 यात्रियों से रु 8.08 लाख जुर्माना वसूल किये गए ।
अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय,अजय कुमार,संजय सोनकर,अविनाश करोसिया, महेंद्र पटेल, सरफ़राज़ अहमद, किरण प्रताप आरमो आदि कर्मचारी शामिल रहे