• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

29724सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा पुरस्कार

ByNeeraj sahu

Sep 29, 2024

सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा पुरस्कार

आज दिनांक 29.07.2024 को मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा संरक्षित रेल संचालन एवं सतर्कता, सजगता, संरक्षा, जागरूकता पूर्वक कार्य करने तथा गाड़ी संचालन के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर त्वरित कार्यवाही कर रेल संचालन को संरक्षित करने जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारी को संरक्षा प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संरक्षा कि दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरुस्कृत कर्मी में वरिष्ठ ट्रेन मेनेजर (गुड्स) झाँसी विकास माझी, लोको पायलट (गुड्स) झाँसी कमलेश कुमार, उप मुख्य टिकट निरीक्षक पियूष हयारण, सहायक लोको पायलट(झांसी) मोहनीश किशोर, लोको पायलट गुड्स (झांसी) मान सिंह मीना ) तथा ब्रिजेन्द्र पाल ट्रैक मैनटेनर-IV तिलौंची सम्मिलित रहे |

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरि मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे । पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचरियों को वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी/झॉसी द्वारा भविष्य में इसी प्रकार से सतर्कता, सजगता तथा उत्कृष्टता पूर्वक कार्य करने को कहा I

(2)
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी – खजराहा रेलखंड का संरक्षा निरीक्षण
आज दिनांक : 29.07.24 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के झाँसी–खजराहा रेल खंड का संरक्षा सम्बंधित विस्तृत निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजौली-खजराहा रेलखंड के मध्य संस्थापित होने जा रही आटोमेटिक सिग्नालिंग की तैयारियों का जायजा लिया तथा खजराहा व बिजौली स्टेशन का सेफ्टी इंस्पेक्शन किया I उल्लेखनीय है की ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अति आधुनिक प्रणाली है. इस आधुनिक प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में वृद्धि होगी और परिचालन सुगम होगा। अभी दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही गाड़ी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता है अब ऑटोमेटिक सिगनलिंग से एक ब्लॉक क्षेत्र में अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा । जिससे रेल परिचालन को गति मिलेगी तथा समय बद्धता में सटीकता होगी I
निरीक्षण के दौरान उप मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (प्लानिंग) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (मेन लाइन) श्री विष्णु कुमार गुप्ता
(3)
अनारक्षित टिकट काउंटर पर उपलब्ध हुई QR code के माध्यम से भुगतान सुविधा
तेज़ी से डिजिटल होता झाँसी मंडल

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल यात्री सुविधाओं में निरंतर विकास के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है I मंडल के बुकिंग पार्सल बुकिंग व आरक्षण कार्यालय में अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट की बुकिंग हेतु डिजिटल लेनदेन की शुरुवात तो पहले ही की जा चुकी है I आज से मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर अनारक्षित खिड़की पर डिजिटल भुगतान हेतु QR code सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है I उक्त सुविधा क्रियान्वयन वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में किया गया है I उक्त सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली खुले पैसे आदि समस्याओं से स्थायी निदान मिलेगा, साथ ही टिकट खरीद और भुगतान राशी में कोई अंतर / भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं भी ख़त्म हो गयी हैं I
इसी क्रम में मंडल के झाँसी और ग्वालियर पार्सल कार्यालय में पार्सल बुकिंग प्रक्रिया का डिजिटलाइजेशन किया गया है, पार्सल कार्यालय में पारंपरिक (हाथों से लिखे गए) मार्का के स्थान पर बार कोड स्टीकर का प्रयोग शुरू किया जा रहा है I नए प्रकार के बारकोड स्टीकर में सभी आवश्यक सूचना जैसे कहाँ से, कहाँ तक, बुकिंग की तिथि, माल का वजन आदि कोडेड रहती हैं, जो कि पार्सल कार्यालय में उपलब्ध हैण्ड हेल्ड टर्मिनल द्वारा त्वरित फैच / डीकोड कर ली जाती है I पार्सल कार्यालय में हैण्ड हेल्ड टर्मिनल तथा बारकोड स्टीकर के इस्तेमाल से पार्सल की मिसहैंडलिंग, अनकनेक्टेड होना तथा गुम होने की संभावना न के बराबर हो जाती है I
बढ़ते हुए आधुनिकीकरण के क्रम में यात्री गाड़ियों में चल रहे टिकट निरीक्षकों को HHT हैण्ड हेल्ड टर्मिनल प्रदान किये गए हैं I जिसमें यात्री का यात्रा ब्यौरा उपलब्ध होता है, यात्री के अनुपस्थिति में आगामी स्टेशन को इस डिजिटल माध्यम से खाली सीटों की सूचना प्राप्त हो जाती है, जो की आगामी स्टेशन पर पुनः बुक की जा सकती है I
इसके अतिरिक्त मंडल में उपलब्ध कैटरिंग इकाइयों पर भी POS मशीन रखे जाने को निर्देशित किया गया हैं , जिससे यात्री भी डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर सकें I

Jhansidarshan.in

You missed