“स्वच्छता ही सेवा 2024” पखवाड़े के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर आज दिनांक : 28.09.24 को झाँसी मंडल में स्टेशनों तथा रेलगाड़ियों में सार्वजनिक शौचालय की सफ़ाई तथा उन्नयन सहित यूथ कनेक्ट दिवस के रूप में मनाया गया I
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में मंडल के झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, बाँदा, खजुराहो, महोबा, डबरा, मुरैना, चित्रकूट, उरई सहित सभी स्टेशनों पर जन भागीदारी के साथ सार्वजनिक शौचालय तथा ट्रेन की सफाई तथा उन्नयन किया गया, जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश मिला। इसी क्रम में महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर रेलवे पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए ट्री गार्ड सहित ट्री प्लांटेशन तथा स्टेशन परिसर की उच्च स्तरीय सफाई कर श्रमदान किया गया । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कर्मियों द्वारा यह कार्यक्रम आम जनमानस के बीच यह उदाहरण प्रस्तुत करता है, कि भारतीय रेल हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है, इसकी स्वच्छता व बेहतर रखरखाव हमारी/यात्रियों की भी जिम्मेदारी है । स्टेट बैंक के कर्मियों द्वारा आम जनमानस के बीच अपने संदेश को सुद्रण करने के उद्देश्य से एक बाइक रैली का भी आयोजन किया गया और इस माध्यम से सभी के बीच स्वच्छता बनाए रखने का संदेश प्रसारित किया गया।
(2)
गाडी संख्या 12625, 20848 तथा ग्वालियर स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टिकट जांच अभियान
अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप
रेलवे मजिस्ट्रेट झाँसी के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक-27.09.2024 को गाडी संख्या 12625, 20848 तथा ग्वालियर स्टेशन पर विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान
चलाया गया I जांच अभियान में ट्रेनों में दिव्यांग कोच पेंट्री कार सहित सभी जगह जांच करायी गयी तथा बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । चेकिंग के दौरान ट्रेन में अनियमित यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । जांच के दौरान 35 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से रु.15265/- रेल राजस्व वसूल किया गया | जिसमे से 7 लोगों का कोर्ट में ट्रायल हुआ।
उक्त जांच अभियान में रेल सुरक्षा बल सहित मुख्य टिकट निरीक्षक राजेश यादव, डी, के शर्मा, नरेन्द्र कौशिक, संजीव श्रीवास्तव, के पी आर्मो द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।
इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में धूम्रपान एवं गंदगी न फैलाएं ।
(3)
*संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी बांदा में रनिंग परिवार संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन*
दिनांक 26.09.24 को संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी बांदा में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर डी मौर्य एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री शिवम् श्रीवास्तव की उपस्थिति में रनिंग परिवार संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया l उक्त संगोष्ठी में 12 रनिंग स्टाफ परिवार, 25 लोको पायलट / सहायक लोको पायलट, 05 मुख्य लोको निरीक्षक सहित लगभग 50 रेल कर्मियों ने सहभागिता की I
सेमिनार के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित गाड़ी संचालन के सम्बंध में निम्नांकित विषयो पर चर्चा की गई:
- परिवार के स्वास्थ्य हेतु परिवार के मुखिया के स्वास्थ्य रहने का महत्व
- गुणवत्तापूर्ण विश्राम किस प्रकार लिया जा सकता है l
- खुश रहना कितना आवश्यक है, बातों पर विस्तृत चर्चा की I
- परिवार किस प्रकार अपने प्रदाता को सहयोग दे सकता है l
- लोको पायलट अनुशासित एवं स्वस्थ रहकर अपने परिवार को किस प्रकार अनुशासित और समाज में सम्मानित स्थान दिला सकता है इस पर प्रकाश डाला l
- अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग परिवार के सहयोग को रेल प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
संगोष्ठी के दौरान रनिंग परिवार के सदस्यों को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसके अंतर्गत 15 प्रश्न गुणवत्तापूर्ण विश्राम एवं घर के सदस्यों की रनिंग कर्मचारी के प्रति प्रतिबद्धता के संबंध में रखे गए l क्विज प्रतियोगिता में शामिल रनिंग परिवारों के सबसे पहले जवाब देने वाले तीन सदस्यों को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी परिवार के सदस्यों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
—