झांसी : कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास झाँसी द्वारा स्वच्छता पखवाडा अभियान कार्यक्रम के तहत आज हंसारी लोटस वैली स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वच्छता पखवाडा अभियान कार्यकम में समाज एंव जनमानस में स्वच्छता से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान कर स्वच्छता अभियान पखवाडा कार्याक्रम सम्पन्न किया गया।
स्वच्छता पखवाडा अभियान कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर महेश श्रीवास्तव, नायब सुबेदार संजय कुमार शुक्ला वरिष्ठ सहायक एस० के० कटारे, कनिष्ठ सहायक राम मोहन और लोकेन्द सिंह, साथ ही झॉसी जनपद के पूर्व सैनिको ने सूबेदार मेजर जनक सिंह सूबेदार मेजर आई पी कुशवाहा, कैप्टन झार एल गोस्वमी सूवेदार जी डी कुशवाहा, हवलदार राजकुमार, हवलदार सुरेन्द्र नायब सूवेदार लखन नायब सुवेदार एल डी विश्वकर्मा नायब सूबेदार शिवदीन, लोटस वैली स्कूल बच्चों ने मिलकर स्वच्छता पखवाडा अभियान कार्यक्रम मनाया गया ।
————-
** स्वच्छता पखवाडा अभियान तहत हंसारी लोटस वैली स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
