झांसी : भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यकम संकल्प -HEW के अन्तर्गत 100 दिवस का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के क्रम में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 26.09.2024 को नए तीन एक्ट पारित होने पर वीरांगना नगर झाँसी में मिशन शक्ति योजनाओं की निगरानी सप्ताह मनाये जाने के क्रम में प्रधानाचार्य वं समस्त स्टॉफ के साथ वन स्टॉप सेन्टर झाँसी की टीम द्वारा भारतीय न्याय संहिता के बारे में विद्यार्थियों, महिलाओं व पुरूषों को विस्तार से बताया गया साथ ही वन स्टॉप सेन्टर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी। महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के पम्पलेट देकर प्रचार-प्रसार किया गया।
वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सुविधाएं हेल्पलाइन नम्बर 1098,181,1090,112,108 की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस जागरूक अभियान में वन स्टॉप सेन्टर से जयदेवी स्टॉफ नर्स, गीतांजलि यादव केस वर्कर, कीर्ति देवी, ने प्रतिभाग कर आयोजन कराया।
—————
भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यकम संकल्प -HEW के अन्तर्गत 100 दिवस का विशेष जागरूकता अभियान
