• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिव्यांगजन लाभार्थी भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत परीक्षण शिविर में सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण करवाकर लाभ प्राप्त करें

दिव्यांगजन लाभार्थी भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत परीक्षण शिविर में सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण करवाकर लाभ प्राप्त करें
सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर 12 जून को तहसील सभागार टहरौली, 13 जून को तहसील सभागार मोंठ, 14 जून को तहसील सभागार मऊरानीपुर, 15 जून को तहसील सभागार गरौठा, 16 जून को तहसील सभागार झांसी सदर में
झाँसी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) जी0टी0 रोड कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता उन्मुक्ति में सहायक उपकरण से लाभान्वित किये जाने के उद््देश्य से जनपद झांसी की समस्त तहसीलों में दिनांक 12.06.2023 को तहसील सभागार टहरौली, दिनांक 13.06.2023 को तहसील सभागार मोंठ, दिनांक 14.06.2023 को तहसील सभागार मऊरानीपुर, 15.06.2023 को तहसील सभागार गरौठा, दिनांक 16.06.2023 को तहसील सभागार झांसी सदर में प्रातः 11ः00 बजे से परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे दिव्यांगजन लाभार्थी जिन्होनें पिछले 03 वर्षो के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अर्द्धशासकीय/अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो तथा पिछले 5 वर्षो के दौरान उक्त योजनाओं में किसी भी योजना के अन्तर्गत उपकरण प्राप्त न किया हो, वह दिव्यांगजन लाभार्थी भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत उक्त परीक्षण शिविर में सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण करवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है ।
उपकरणों हेतु परीक्षण करवाने के लिए दिव्यांगजनों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक), आय प्रमाण-पत्र (प्रतिमाह 22500 या उससे कम) तहसील/ग्राम प्रधान द्वारा जारी, आवासीय प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड या वोटर कार्ड) व दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज/प्रपत्रों का होना आवश्यक है ।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त तिथियों पर तहसील में आयोजित परीक्षण शिविर में आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।

Jhansidarshan.in